बालोद: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Party Yuva Morcha)के कार्यकर्ता (Workers ) आज अनोखे तरीके से पेट्रोल(petrol ) डीजल में वैल्यू ऐडेड टैक्स (value added tax on diesel petrol) कम न करने के विरोध में प्रदर्शन (protest) करते नजर आए. बताया जा रहा है कि उनकी गाड़ियों की टंकियां पेट्रोल से भरी (vehicles tank filled with petrol)हुई थी. लेकिन वे बाइक को पैदल ही पेट्रोल पंप तक ले गए. इस दौरान भाजयूमो ( BJYM ) के बड़े पदाधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता बाइक को पैदल ले जा रहे थे. ये नजारा राहगीर मूक होकर देखते रहे, कि आखिरकार ये लोग गाड़ियों को इस तरह क्यों ले जा रहे हैं.
नक्सली संगठन को खत्म करने में कांग्रेस नाकाम: अजय चंद्राकर
प्रदेश सरकार निभाए जिम्मेदारी
विरोध के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार (BJP District President Krishnakant Pawar) ने ईटीवी को बताया कि पूरे देश में सरकार ने वैट को कम कर दिया है. यहां की जनता हितैषी सरकार जनता के हित पर कोई ठोस निर्णय नहीं ले पायी है, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है. वहीं, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री पवन साहू ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जब पूरे देश में रहता देने पेट्रोल और डीजल में वैट टैक्स को कम किया है. यदि यहां की राज्य सरकार भी वैट कम करती है, तो प्रदेश की जनता को काटी लाभ मिलेगा.
युवा मोर्चा के नेतृत्व में पैदल निकली बाइक यात्रा(Bike tour on foot)
बताया जा रहा है कि विरोध के दौरान भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेतृत्व में पूरे जिले के विकासखंड मुख्यालयों में बाइक सवार लोग पैदल इस सड़क पर चलते हुए नजर आए. सबसे प्रमुख रूप से झलमला से लेकर गंगा मैया तक की बाइक यात्रा देखने योग्य था. वहीं, बाइक लेकर पैदल चलते (Bike tour on foot) नजर आए युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष आदित्य पिपरे ने कहा कि यहां पर राज्य सरकार को हम बताना चाहते हैं कि यदि आप वैट कम करते हैं, तो हमे बाइक पैदल ना चलाना पड़ता. बल्कि सेल्फ मारकर गाड़ियां सरपट दौड़ाते रहते.