बालोदः जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है, जिसका परिणाम भी आ चुका है. वहीं बीजेपी को पहले चरण के चुनाव में अपेक्षाकृत परिणाम नहीं मिला है.
बीजेपी के जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि बीजेपी दूसरे चरण के चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार है और यहां अच्छे परिणाम आएंगे. उन्होंने कहा कि जहां पहले चरण का चुनाव हुआ है वह कांग्रेस का पहले से गढ़ है, जिसे लेकर बीजेपी को चिंता करने की जरूरत नहीं है.
पढ़ेंः-कैबिनेट और खेल विकास प्राधिकरण की बैठक आज, लिए जा सकते हैं अहम फैसले
बता दें कि जिला पंचायत के 6 सीटों में 1 सीट बीजेपी, 1 सीट निर्दलीय और 4 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली है. डौंडी और लोहरा दोनों विकासखंडों में 84.94 फीसदी मतदान हुए हैं. इसके अलावा जनपद पंचायत में भी कांग्रेस का प्रदर्शन अब तक अच्छा रहा है.