बालोद: बालोद विधानसभा क्षेत्र के गुरुर नगर पंचायत में मंगलवार को मोर आवास मोर अधिकार अभियान के तहत भाजपा ने जमकर प्रदर्शन किया. धमतरी विधायक रंजना साहू ने यहां सरकार को जमकर घेरा और कहा कि "यहां कांग्रेस की परत लगातार खुलती जा रही है, पर अब कांग्रेस की पूरी परत उखड़नी चाहिए. कार्यकर्ता को उत्साह के साथ काम करना चाहिए. कांग्रेस देश के प्रधानमंत्री के सपनों को तोड़ने का काम कर रही है. आवास योजना छीनने का काम कर रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री यहां पर भ्रष्ट्राचार के साथ खड़े हैं, आरक्षण पर भी गुमराह किया जा रहा है. आरक्षण नहीं लागू हुआ, तो गरीबों के पेट में लात मारकर भूपेश बघेल राजनीति कर रहे हैं."
"वाहवाही गिनाने में व्यस्त भूपेश सरकार": भाजपा के जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि "धीरे धीरे जनता यहां बात को समझ रही है. यह सरकार बदलने का मौका है. प्रदेश सहित स्थानीय विधानसभा में विकास ठप है. केंद्र सरकार के मनरेगा का पैसा यहां लगाकर सरकार अपनी वाहवाही गिना रही है. भ्रष्ट्राचार आप करो और ईडी की रेड पड़े, तो यहां केंद्र सरकार दोषी. ऐसे ही यहां की सरकार मनमानी कर रही है."
"सरकार करती है ढोंग": भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष पवन साहू ने कहा "नरेंद्र मोदी जी का सपना था 2022 तक हर गरीब के घर में पक्का छत हो. गांव के गरीब के सपनों को पूरा करने काम कर रहे मोदी जी का सपना पूरा ना हो, इसके लिए जानबूझकर इस योजना को बंद कर दिया गया. यहां के सभी विधायक खुद को भगवान समझते हैं. धान खरीदी का ढोंग भी यहां की सरकार कर रही.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh ED Raid छापेमारी से बौखलाए कांग्रेसी, ईडी दफ्तर की घेराबंदी
भाजपा नेता और पदाधिकारी रहे मौजूद: पूरे आयोजन में धमतरी विधायक रंजना साहू, भाजपा जिला प्रभारी मधुसूदन यादव, जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू, जिला पंचायत सदस्य कीर्तिका साहू सहित अन्य भाजपा के नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे.