ETV Bharat / state

BJP meeting in Balod: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा का बैठकों का दौर जारी - balod news update

बालोद में शुक्रवार को पूर्व सांसद और भाजपा जिला प्रभारी मधुसूदन यादव ने बैठक ली. उन्होंने भाजपा में कमल फूल निशान के लिए सभी को एकता के भाव से लड़ाई लड़ने का संदेश दिया. सह प्रभारी भोजराज नाग ने भी टिप्स दिए. जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि "राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार संगठनात्मक संरचना और कार्य योजना की समीक्षा और क्रियान्वयन के लिए जिला कार्यसमिति के बाद जिला पदाधिकारियों की बैठक रखी है."

BJP round of meetings continues before elections
चुनाव से पहले भाजपा का बैठकों का दौर जारी
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 11:01 PM IST

चुनाव से पहले भाजपा का बैठकों का दौर जारी

बालोद: जिला भाजपा प्रभारी मधुसूदन यादव ने जिले में हो रहे संगठनात्मक कार्यक्रमों की विस्तृत चर्चा की. कार्यों पर अपने मार्गदर्शन देते हुए कहा कि "प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को मन की बात जिले के 173 शक्ति केंद्रों में अनिवार्य रूप से सार्वजनिक रूप से देखा व सुना जाए. इसकी व्यवस्था हो स्थानीय मुद्दों को लेकर आम जनता से जुड़े कार्यक्रम निर्धारित हो जिससे आम जनता को लाभ मिले.

मन की बात हो आवश्यक: जिला भाजपा प्रभारी मधुसूदन यादव आगे कहा कि "प्रदेश कांग्रेस सरकार ने 2020-21,2021- 22 का प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत अपना राज्यांश न देकर लाखों गरीबों का आवास छीना है. जबकि अपने जन घोषणापत्र में कांग्रेस पार्टी द्वारा ना केवल आवास हीन परिवार बल्कि भूमिहीन परिवारों को आवास सहित बाड़ी देने की बात घोषणा पत्र में कही गई थी. वह झूठा साबित हुआ वर्तमान में 2019 के आवास का आधा अधूरा आवंटन किया जा रहा है. जिसको लेकर आम जनता तक कार्यकर्ता जाएंगे. जबकि मोदी जी ने सभी आवास हीन लोगों के लिए राशि आवंटित किया किंतु प्रदेश सरकार ने इसे रोके रखा."

डॉ रमन सिंह ने 15 वर्षों में बिना मांगे जनता को सब कुछ दिया: जिला भाजपा सह प्रभारी भोज राज नाग ने कहा कि "आने वाले 6 माह पश्चात प्रदेश में चुनावी समर में जाने के लिए कार्यकर्ता कमर कस लें चुनावी युद्ध के मैदान में कूदना है. 70 वर्षों तक कांग्रेस ने देश में राज किया वन संपदा लाख चिरौंजी जैसे कीमती वस्तुओं के बदले नमक को लेने आदिवासी मजबूर थे. उनका उचित दाम भाजपा ने दिया डॉ रमन सिंह ने 15 वर्षों में बिना मांगे जनता को सब कुछ दिया. समाज व प्रदेश की दशा दिशा सुधारने वाला आने वाला चुनाव है भाजपा का कार्यकर्ता इस युद्ध में कृष्ण और अर्जुन की संयुक्त भूमिका में स्वयं को तैयार करके रखें."

यह भी पढ़ें: बालोद में ओम माथुर ने कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज, भूपेश बघेल पर कसा तंज

जो बोला वो किया: सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि "भाजपा का संकल्प था राम मंदिर वहीं बनाएंगे तब कांग्रेस के लोग उपहास करते थे. मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर वही भव्य निर्माण हो रहा है. मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के विकास में देने में कभी कमी नहीं की भारत को जोड़ने का काम मोदी कर रहे हैं. 70 वर्षों तक कांग्रेस ने देश को तोड़ा है विखंडित किया है आज केवल जोड़ने का दिखावा कर रहे हैं. मोदी ने करोना काल से आने वाले वर्ष तक निशुल्क चावल, निशुल्क वैक्सिंन, उज्जवला गैस आदि सैकड़ों जनहित के काम कर रही है प्रदेश सरकार ढेबर और गोबर में फसी हुई है."

चुनाव से पहले भाजपा का बैठकों का दौर जारी

बालोद: जिला भाजपा प्रभारी मधुसूदन यादव ने जिले में हो रहे संगठनात्मक कार्यक्रमों की विस्तृत चर्चा की. कार्यों पर अपने मार्गदर्शन देते हुए कहा कि "प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को मन की बात जिले के 173 शक्ति केंद्रों में अनिवार्य रूप से सार्वजनिक रूप से देखा व सुना जाए. इसकी व्यवस्था हो स्थानीय मुद्दों को लेकर आम जनता से जुड़े कार्यक्रम निर्धारित हो जिससे आम जनता को लाभ मिले.

मन की बात हो आवश्यक: जिला भाजपा प्रभारी मधुसूदन यादव आगे कहा कि "प्रदेश कांग्रेस सरकार ने 2020-21,2021- 22 का प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत अपना राज्यांश न देकर लाखों गरीबों का आवास छीना है. जबकि अपने जन घोषणापत्र में कांग्रेस पार्टी द्वारा ना केवल आवास हीन परिवार बल्कि भूमिहीन परिवारों को आवास सहित बाड़ी देने की बात घोषणा पत्र में कही गई थी. वह झूठा साबित हुआ वर्तमान में 2019 के आवास का आधा अधूरा आवंटन किया जा रहा है. जिसको लेकर आम जनता तक कार्यकर्ता जाएंगे. जबकि मोदी जी ने सभी आवास हीन लोगों के लिए राशि आवंटित किया किंतु प्रदेश सरकार ने इसे रोके रखा."

डॉ रमन सिंह ने 15 वर्षों में बिना मांगे जनता को सब कुछ दिया: जिला भाजपा सह प्रभारी भोज राज नाग ने कहा कि "आने वाले 6 माह पश्चात प्रदेश में चुनावी समर में जाने के लिए कार्यकर्ता कमर कस लें चुनावी युद्ध के मैदान में कूदना है. 70 वर्षों तक कांग्रेस ने देश में राज किया वन संपदा लाख चिरौंजी जैसे कीमती वस्तुओं के बदले नमक को लेने आदिवासी मजबूर थे. उनका उचित दाम भाजपा ने दिया डॉ रमन सिंह ने 15 वर्षों में बिना मांगे जनता को सब कुछ दिया. समाज व प्रदेश की दशा दिशा सुधारने वाला आने वाला चुनाव है भाजपा का कार्यकर्ता इस युद्ध में कृष्ण और अर्जुन की संयुक्त भूमिका में स्वयं को तैयार करके रखें."

यह भी पढ़ें: बालोद में ओम माथुर ने कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज, भूपेश बघेल पर कसा तंज

जो बोला वो किया: सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि "भाजपा का संकल्प था राम मंदिर वहीं बनाएंगे तब कांग्रेस के लोग उपहास करते थे. मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर वही भव्य निर्माण हो रहा है. मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के विकास में देने में कभी कमी नहीं की भारत को जोड़ने का काम मोदी कर रहे हैं. 70 वर्षों तक कांग्रेस ने देश को तोड़ा है विखंडित किया है आज केवल जोड़ने का दिखावा कर रहे हैं. मोदी ने करोना काल से आने वाले वर्ष तक निशुल्क चावल, निशुल्क वैक्सिंन, उज्जवला गैस आदि सैकड़ों जनहित के काम कर रही है प्रदेश सरकार ढेबर और गोबर में फसी हुई है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.