बालोद: जिला भाजपा प्रभारी मधुसूदन यादव ने जिले में हो रहे संगठनात्मक कार्यक्रमों की विस्तृत चर्चा की. कार्यों पर अपने मार्गदर्शन देते हुए कहा कि "प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को मन की बात जिले के 173 शक्ति केंद्रों में अनिवार्य रूप से सार्वजनिक रूप से देखा व सुना जाए. इसकी व्यवस्था हो स्थानीय मुद्दों को लेकर आम जनता से जुड़े कार्यक्रम निर्धारित हो जिससे आम जनता को लाभ मिले.
मन की बात हो आवश्यक: जिला भाजपा प्रभारी मधुसूदन यादव आगे कहा कि "प्रदेश कांग्रेस सरकार ने 2020-21,2021- 22 का प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत अपना राज्यांश न देकर लाखों गरीबों का आवास छीना है. जबकि अपने जन घोषणापत्र में कांग्रेस पार्टी द्वारा ना केवल आवास हीन परिवार बल्कि भूमिहीन परिवारों को आवास सहित बाड़ी देने की बात घोषणा पत्र में कही गई थी. वह झूठा साबित हुआ वर्तमान में 2019 के आवास का आधा अधूरा आवंटन किया जा रहा है. जिसको लेकर आम जनता तक कार्यकर्ता जाएंगे. जबकि मोदी जी ने सभी आवास हीन लोगों के लिए राशि आवंटित किया किंतु प्रदेश सरकार ने इसे रोके रखा."
डॉ रमन सिंह ने 15 वर्षों में बिना मांगे जनता को सब कुछ दिया: जिला भाजपा सह प्रभारी भोज राज नाग ने कहा कि "आने वाले 6 माह पश्चात प्रदेश में चुनावी समर में जाने के लिए कार्यकर्ता कमर कस लें चुनावी युद्ध के मैदान में कूदना है. 70 वर्षों तक कांग्रेस ने देश में राज किया वन संपदा लाख चिरौंजी जैसे कीमती वस्तुओं के बदले नमक को लेने आदिवासी मजबूर थे. उनका उचित दाम भाजपा ने दिया डॉ रमन सिंह ने 15 वर्षों में बिना मांगे जनता को सब कुछ दिया. समाज व प्रदेश की दशा दिशा सुधारने वाला आने वाला चुनाव है भाजपा का कार्यकर्ता इस युद्ध में कृष्ण और अर्जुन की संयुक्त भूमिका में स्वयं को तैयार करके रखें."
यह भी पढ़ें: बालोद में ओम माथुर ने कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज, भूपेश बघेल पर कसा तंज
जो बोला वो किया: सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि "भाजपा का संकल्प था राम मंदिर वहीं बनाएंगे तब कांग्रेस के लोग उपहास करते थे. मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर वही भव्य निर्माण हो रहा है. मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के विकास में देने में कभी कमी नहीं की भारत को जोड़ने का काम मोदी कर रहे हैं. 70 वर्षों तक कांग्रेस ने देश को तोड़ा है विखंडित किया है आज केवल जोड़ने का दिखावा कर रहे हैं. मोदी ने करोना काल से आने वाले वर्ष तक निशुल्क चावल, निशुल्क वैक्सिंन, उज्जवला गैस आदि सैकड़ों जनहित के काम कर रही है प्रदेश सरकार ढेबर और गोबर में फसी हुई है."