बालोद: किसान ऋण माफी में बालोद जिले में बड़ा घोटाला सामने आया है. जिला सेवा सहकारी समिति- 420 में 30 से ज्यादा किसानों के साथ कर्ज माफी के नाम पर घोटाला किया गया है.
बताया जा रहा है, बैंक ने जिले के कई किसानों के कर्ज से कई गुणा ज्यादा कर्ज माफी का प्रमाण पत्र दे दिया है. इतना ही नहीं कई किसानों को बिना ऋण लिए ही उन्हें ऋण माफी का प्रमाण पत्र दे दिया गया है. किसानों का कहना है कि, उन्होंन जितना कर्ज लिया है, उससे कई गुणा ज्यादा कर्ज माफी का प्रमाण पत्र उन्हें दिया गया है.
4700 को बनाया 47 हजार
एक किसान भोज राम साहू ने बताया कि उसने ऋण पुस्तिका से 4700 रुपये निकाले थे, लेकिन कर्मचारियों ने एक शून्य बढ़ाकर उसे 47 हजार कर दिया और उनकी अनुपस्थिति में घरवालों से पासबुक लेकर अकाउंट से 42 हजार रुपये निकाल लिए, लेकिन भोज राम को 4700 रुपये ही दिए गए हैं.
जान से मारने की धमकी
मामले में एक किसान सुमेरु राम जोशी ने बताया कि उन्होंने कम पैसे लिए थे, लेकिन उसका कर्ज माफी का प्रमाण पत्र में लाखों रुपये का दिया गया है. किसान ने समिति के कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि, बैंक के अधिकारी और कर्मचारी उनके घर आकर धमकी दे रहे हैं और उनसे ऋण माफी का प्रमाण पत्र वापस मांग रहे हैं, नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की बात कह रहे हैं.
करीब 3 करोड़ रुपये का ऋण किया गया है माफ
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रबंधक ने बताया कि सोसाइटी में करीब 3 करोड़ 50 लाख रुपये का कर्ज माफ किया गया है. प्रबंधक ने बताया कि फिलहाल उन्हें किसी किसान से कोई लिखित शिकायत नहीं की है, लेकिन आने वाले दिनों में मामले का खुलासा हो सकता है.