बालोद: शनिवार को भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की बैठक हुई. यह बैठक पहली कार्यसमिति की बैठक थी. जहां बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद एवं पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंदूलाल साहू शामिल हुए. उन्होंने यहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यों को बारीकियों से समझाया. उन्होंने यहां पर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. वर्तमान में जिस तरह ढाई- ढाई साल का फार्मूला चर्चा में है. उसको लेकर उन्होंने अपने बयान में कहा कि यहां की भूपेश बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ को प्राइवेट लिमिटेड बना दिया है. 'ढाई साल तुम लूटो और ढाई साल मैं लूटता हूं'.
बेरोजगारी के मोर्चे पर बालोद में बघेल सरकार को घेर रहा BJYM
कांग्रेस है पिछड़ा वर्ग विरोधी
पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि पिछड़ा वर्ग का हित भाजपा की प्राथमिकता है. लेकिन कांग्रेस शुरू से ही पिछड़ा वर्ग का विरोधी रहा है लेकिन आज पिछड़े वर्ग की शक्ति को पूरे देश ने महसूस किया है. इन्हें आगे बढ़ाने का कार्य यहां की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है. जब से भाजपा की सरकार केंद्र में आई तब से यहां पर बदलाव देखने को मिला लेकिन भूपेश बघेल की सरकार ने पहले तो पिछड़ा वर्ग के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने 36% आरक्षण देने का वादा किया और घोषणा भी कर दी. परंतु पिछले दरवाजे से एक याचिका भी दायर करा दी. जिसके बाद इस टाइम मिल गया यहां के मुख्यमंत्री को वाहवाही भी मिल गई और पिछड़ा वर्ग के लोगों को धोखा दे दिया.
कांग्रेस ने प्रदेश को बनाया प्राइवेट लिमिटेड
पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ को प्राइवेट लिमिटेड बना दिया है. दो तिहाई बहुमत से प्रदेश की जनता ने स्पष्ट बहुमत दिया था लेकिन वह जनाधार का अपमान कर रहे हैं. कांग्रेस के इस कुर्सी दौड़ में कुर्सी के लिए बोली लगाया जा रहा है और केंद्रीय नेतृत्व बैठ कर तमाशा देख रहा है. सीधी सी बात है कि 'ढाई साल तुम लूटो ढाई साल हम लूटते हैं'
पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि पिछड़ा वर्ग के लोगों को एक स्थान पर कैसे हम बैठा पाए. एक साथ बैठ पाए. इसकी कोशिश केंद्र सरकार ने की है, तो छत्तीसगढ़ के सभी विधानसभा क्षेत्रों में हम कैसे केंद्र सरकार किन बातों को ले जाएं और कैसे पिछड़ा वर्ग के लोगों को आगे बढ़ाने यहां केंद्र सरकार ने योजनाएं बनाई हैं.
इन सब बातों को यहां के लोगों के समक्ष रखा. इस दौरान बीजेपी के जिला अध्यक्ष, प्रदेश मंत्री, किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष और भारी संख्या में पिछड़ा वर्ग मोर्चा से जुड़े हुए कार्यकर्ता मौजूद रहे.