बालोद: लॉकडाउन के दौरान लोगों को राहत देने के लिए सरकार की उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 3 महीने का मुफ्त सिलेंडर दिया जा रहा है. इसके साथ ही लोगों को इसकी राशि भी उनके खाते में मिलनी शुरू हो गई है.
गैस संचालक ने बताया कि 'तीन किस्तों में यह राशि मिलने लगेगी. एक बार राशि निकालते ही 15 दिनों में अगले रिफिल के लिए राशि मिलने लगेगी'. उन्होंने जनता से आग्रह किया कि 'जल्द गैस रिफिल कराएं और लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए अपने घर में रहें'.
रिफिलिंग के लिए पैसे आना शुरू
बालोद जिले में उज्ज्वला के कुल 80 हजार हितग्राही हैं जिनके खाते में गैस रिफिलिंग के लिए पैसे आने शुरू हो गए हैं. इसका लाभ लोगों ने लेना शुरू कर दिया है. साथ ही जो मैसेज वाली सिस्टम थी उसे भी प्रशासन की तरफ से सरल कर फॉर्म भरने की सुविधा लागू की गई है.
तीन किस्तों में सरकार दे रही राशि
इंडियन गैस के संचालक ने बताया कि 'गांव-गांव में यह फॉर्म भरने की सुविधा दी गई है ताकि किसी को भी परेशानी ना हो, लोग आसानी से अपना गैस ले जा सकते हैं. जनता के लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि तीन किस्तों में यह राशि आ रही है और एक बार राशि निकालने के बाद दूसरी बार रिफिलिंग के लिए 15 दिनों में पैसा आ जाएगा'.