बालोद: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इन दिनों बहुत से हितग्राहियों का किस्त रुका हुआ है. किस्त नहीं मिलने की वजह से लोग परेशान हो रहे हैं. हितग्राहियों के घर का काम अधूरा है, रुपये नहीं मिलने की वजह से मिस्त्री और ठेकेदार काम आगे नहीं बढ़ा रहे हैं. वहीं मकान मालिक प्रशासन के दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं. आवास योजना की किस्त को लेकर जहां जनता परेशान है, वहीं राजनीतिक दल आरोप-प्रत्यारोप में लगे हुए हैं. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने की वजह से बीजेपी नेता लगातार इसके लिए सरकार को दोष दे रहे हैं, वही कांग्रेस के नेता इसे बेबुनियाद आरोप बताते हुए अपना पल्ला झाड़ रहे हैं.
COVID-19 UPDATE:छत्तीसगढ़ में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 950 के पार
बालोद जिले में 4 हजार हितग्राही ऐसे हैं, जिनका भुगतान रुका हुआ है. मकान मालिकों ने सरकार की योजना के भरोसे काम तो शुरू कर दिया था, लेकिन अब किस्त न मिलने की वजह से उनका काम अधूरा रुका हुआ है. मानसून शुरू होने की वजह से मकान मालिकों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
आवास योजना पर राजनीति
इस मामले पर बीजेपी के नेता कांग्रेस की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की राशि दूसरे कार्यो में खर्च की जा रही है. इस वजह से लोग किराये के मकान में रहने को मजबूर हैं. गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि बीजेपी के आरोप का कोई जवाब नहीं देना चाहते हैं. बीजेपी पहले प्रमाणित करे की छत्तीसगढ़ सरकार आवास योजना को लेकर जानबूझकर विलंब कर रही है.