बालोद: बालोद जिले में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक गोवर्धन राम ठाकुर आज अचानक यातायात कार्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया. पुलिसकर्मियों से चर्चा की. उसके बाद पूरी पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ बालोद शहर में सड़कों पर उतरें. पूरे बालों शहर में पुलिस की धमक सुनाई दी और मौके पर ही कई गाड़ियों की कार्रवाई की गई. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यातायात दुरुस्त करना पुलिस की पहली प्राथमिकता है. आज हम इसी के तहत सड़क में उतरे हैं और यह अभियान लगातार पूरे जिले में चलाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी में खुलेंगे बच्चों के स्कूल, निर्णय पर अभिभावक दो फाड़
आधुनिक संसाधनों की दरकार
पुलिस अधीक्षक गोवर्धन राम ठाकुर ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि यातायात कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कई सारी कमियां मिली उन्होंने कहा कि यहां पर आधुनिक संसाधनों की आवश्यकता है ताकि यातायात को दुरुस्त बनाया जा सके उन्होंने कहा कि हम जल्द ही पूरे जिले में यातायात के नए संसाधन उपलब्ध कराएंगे, ताकि सुगम यातायात व्यवस्था पूरे जिले में जिला मुख्यालय में सहित अन्य शहरों में व्यवस्थित किया जा सके।
सुनाई दी पुलिस की धमक
बालोद शहर की सड़कों पर भ्रमण करते नजर आए. शहर में पुलिस की धमक सुनाई दी. लोग दूर से ही किनारा करते नजर आए. बालोद शहर की गलियों में अव्यवस्थित रूप से पार किए गए गाड़ियों को व्यवस्थित कराया गया. कल से अगर ऐसी व्यवस्था रही तो सीधे कार्रवाई की जाएगी. कुछ वाहनों पर मौके पर ही कार्रवाई कर दिया गया.