बालोद: बालोद में इन दिनों हाथियों का उत्पात देखने को मिल रहा है. शनिवार रात हाथियों ने राइस मिल में जमकर तांडव मचाया. हाथियों ने धान के कट्टों को अस्त व्यस्त कर दिया और मिल की दीवारों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है. बालोद वन विभाग की टीम ने आसपास के गांव में अलर्ट जारी कर दिया है.
पूर्व विधायक के राइस मिल में हाथी का तांडव: जिस राइस मिल में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया, बताया जा रहा है कि वह संजारी बालोद के पूर्व विधायक का बताया जा रहा है. हाथियों ने मिल में रखे धान के कट्टों को खराब तो खराब किया ही, साथ ही साथ मिल की दीवारों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है.
बालोद वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर को हाथी का लोकेशन बालोद और धमतरी वन मंडल की सीमा पर बताया गया है. हाथियों का यह दल जमकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. ये क्षेत्र वन परिसर बोरिदकला और बालोदगहन में आता है, जो कि सहायक वन परीक्षेत्र पुरूर के अंतर्गत पड़ता है.
यह भी पढ़ें:-
- Bijapur News: नक्सलगढ़ में पेड़ के नीचे चल रहा ग्रामीणों का इलाज, पैदल चलकर गांव पहुंचे हेल्थ वर्कर्स
- La Vaste Film: रायपुर में ला वास्ते फिल्म हुई शूट, अभिनेता ओमकार कपूर ने कही ये बड़ी बात
- Raipur News: छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पतालों में शुरू हुई स्किन ट्रांसप्लांट की सुविधा
कई गांवों को किया गया अलर्ट: हाथी की उपस्थिति को देखते हुए वन विभाग की ओर से लगातार गांवों में मुनादी कराई जा रही है. बालोद के लगभग दर्जन भर गांवों को अलर्ट किया गया है. लोगों को अकेले जंगल में जाने से मना किया गया है. हाथी देखे जाने पर नजदीकी वन विभाग को सूचित करने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. हाथी विचरण क्षेत्र में रात में सफर करने की भी मनाही है. कर्रेझर, मुसकेरा, अलोरी, ओनाकोना, आमापानी, मुडखुसरा गांव समेत दर्जन भर गांवों को अलर्ट किया गया है.
बार्डर पर घूम रहे हाथी: दंतैल हाथी लगातार बालोद धमतरी क्षेत्र में घूम रहे हैं. इनमें गुरूर वन परीक्षेत्र, डौंडीलोहारा वन परीक्षेत्र शामिल है. हाथी का दल कभी कभी धमतरी की ओर भी जाता है. हालांकि बालोद में इनका उत्पात अधिक देखने को मिल रहा है. अब तक हाथी से कुचलकर यहां छह लोगों की मौत हो चुकी है. वन विभाग लगातार हाथियों पर नजर बनाए हुए हैं.
जंगलों से निकलकर रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे गजराज: बढ़ती गर्मी में पानी की तलाश में ये जंगली जानवर शहर की ओर रूख करते हैं. यही कारण है कि अक्सर ऐसे समय में रिहायशी इलाकों में इनकी दस्तक देखी जाती है. ये जंगली जानवर इन दिनों दुकानों, गाड़ियों, गेस्ट हाउस, फार्महाउस जैसी जगहों को निशाना बना रहे हैं. यही कारण है कि जानवरों को लेकर वन विभाग पहले से अलर्ट है.