बालोद: आम जनता जिन्होंने मोबाइल चोरी होने के बाद उसे मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी, ऐसे लोगों को आज पुलिस ने सरप्राइज गिफ्ट देते हुए उनके गायब हुए मोबाइल को वापस किया है. एसपी संदानद कुमार ने सभी पीड़ितों को एसपी कार्यालय बुलाया और मोबाइल के साथ शुभकामनाएं भी दी.
यह भी पढ़ें: रायपुर में चाकूबाजी की बढ़ती घटनाओं से हड़कंप, एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बदमाशों पर कार्रवाई के दिए निर्देश
गंभीरता से हुई जांच
एसपी सदानंद कुमार ने कहा कि साइबर सेल में जितनी भी रिपोर्ट मोबाइल गुम होने के संदर्भ में आई थी. उनको लेकर गंभीरता से हमारे विभाग ने जांच किया और मोबाइल रिकवरी को लेकर भी एक अभियान चलाया गया. जिसके परिणाम स्वरुप आज इतने लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिल रही है. इस दौरान सभी शिकायतकर्ताओं ने मोबाइल मिलने पर एसपी, एएसपी एवं साइबर सेल के सभी अधिकारी और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया. एक युवती ने बताया कि उसका मोबाइल खरीदने के 8 दिन में ही गुम हो गया था. जिसे उससे काफी दुख हुआ था लेकिन आज खुशी दोगुनी हो गई है.
शिकायतकर्ता के चेहरे पर छाई खुशी
सभी शिकायतकर्ताओं के लिए यह क्षण काफी अविस्मरणीय रहा. क्योंकि मोबाइल गुम होने के बाद लोग वापस मिलने की उम्मीद छोड़ देते हैं. लेकिन साइबर सेल की मेहनत से उन्हें मोबाइल वापस मिल पाया है. ऐसे में जितने भी लोग यहां पर आए थे. वे अपने चेहरों पर मुस्कान लेकर वापस लौटे. जिला पुलिस अधीक्षक ने भी सभी को बधाई दी.