ETV Bharat / state

किसानों की मदद के लिए आगे आए बालोद NSUI कार्यकर्ता - बालोद NSUI

बालोद में NSUI कार्यकर्ता दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए आगे आए हैं. 'एक रुपया एक पैली धान देकर बढ़ाएं किसानों का सम्मान' से जुड़कर किसानों की मदद के लिए कार्यकर्ता आगे आए हैं. इसके तहत कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से किसानों के लिए समर्थन मांग रहे हैं.

Balod NSUI help TO farmers IN BALOD
NSUI कार्यकर्ता आगे आए
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 4:45 PM IST

बालोद: दिल्ली में आंदोलनरत किसानों की मदद के लिए बालोद NSUI के कार्यकर्ताओं ने एक अभियान चलाया है. अभियान के तहत 1 रुपया एक पैली धान का सहयोग स्थानीय किसानों से लिया जा रहा है. जिले के अध्यक्ष कुलदीप यादव ने बताया कि यह एक अच्छा अभियान है. इस अभियान से जुड़कर दिल्ली में आंदोलनरत किसानों की मदद कर पा रहे हैं.

किसानों की मदद के लिए आगे आये कांग्रेस कार्यकर्ता

NSUI के जिलाध्यक्ष कुलदीप यादव ने बताया कि किसानों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. लोग 1 रुपया और एक पैली धान देकर किसानों का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वे किसानों से मिलकर इस बात की जानकारी दे रहे हैं कि केंद्र सरकार ने किसानों के साथ क्या किया है. इस लड़ाई में प्रदेश के अन्य किसान भी सामने आ रहे हैं.

Balod NSUI help TO farmers IN BALOD
बालोद NSUI कार्यकर्ता
पढ़ें : पंचायत सचिव और रोजगार सहायक ने दी उग्र आंदोलन की चेतावानी

'एक रुपया एक पैली धान देकर बढ़ाए किसानों का सम्मान'

NSUI ने बालोद गुंडरदेही डोंडी लोहारा विधानसभा के अवराभाट, मेडकी, जूंगेरा, जगन्नाथपुर, साकरा, तरौद, समेत कई केंद्रों में किसानों से एक पैली धान एवं एक रुपया सहयोग के रूप में लिया. किसानों ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया.

Balod NSUI help TO farmers IN BALOD
बालोद NSUI कार्यकर्ता

बालोद: दिल्ली में आंदोलनरत किसानों की मदद के लिए बालोद NSUI के कार्यकर्ताओं ने एक अभियान चलाया है. अभियान के तहत 1 रुपया एक पैली धान का सहयोग स्थानीय किसानों से लिया जा रहा है. जिले के अध्यक्ष कुलदीप यादव ने बताया कि यह एक अच्छा अभियान है. इस अभियान से जुड़कर दिल्ली में आंदोलनरत किसानों की मदद कर पा रहे हैं.

किसानों की मदद के लिए आगे आये कांग्रेस कार्यकर्ता

NSUI के जिलाध्यक्ष कुलदीप यादव ने बताया कि किसानों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. लोग 1 रुपया और एक पैली धान देकर किसानों का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वे किसानों से मिलकर इस बात की जानकारी दे रहे हैं कि केंद्र सरकार ने किसानों के साथ क्या किया है. इस लड़ाई में प्रदेश के अन्य किसान भी सामने आ रहे हैं.

Balod NSUI help TO farmers IN BALOD
बालोद NSUI कार्यकर्ता
पढ़ें : पंचायत सचिव और रोजगार सहायक ने दी उग्र आंदोलन की चेतावानी

'एक रुपया एक पैली धान देकर बढ़ाए किसानों का सम्मान'

NSUI ने बालोद गुंडरदेही डोंडी लोहारा विधानसभा के अवराभाट, मेडकी, जूंगेरा, जगन्नाथपुर, साकरा, तरौद, समेत कई केंद्रों में किसानों से एक पैली धान एवं एक रुपया सहयोग के रूप में लिया. किसानों ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया.

Balod NSUI help TO farmers IN BALOD
बालोद NSUI कार्यकर्ता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.