ETV Bharat / state

School Children Picking Garbage : बालोद में स्कूल के अंदर कचरा साफ कर रहे बच्चे, घटना का वीडियो वायरल, मचा हड़कंप ! - ब्लॉक शिक्षा अधिकारी

School Children Picking Garbage बालोद के गुरुर विकासखंड में स्कूली बच्चों से कचरा उठवाने का मामला सामने आया है.घटना चिटौद प्राथमिक शाला की है. जिसमें बच्चे स्कूल के समय कचरा उठाते दिख रहे हैं.बच्चों का वीडियो वायरल होने के बाद जिम्मेदारों ने कार्रवाई की बात कही है.

Balod News
बालोद में कचरा साफ कर रहे स्कूली बच्चे, घटना का वीडियो वायरल
author img

By

Published : Aug 14, 2023, 6:39 PM IST

Updated : Aug 14, 2023, 10:46 PM IST

बालोद में स्कूल के अंदर कचरा साफ कर रहे बच्चे

बालोद : गुरुर विकासखंड के चिटौद प्राथमिक शाला में स्कूली बच्चों से कचरा उठवाने का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.जिसमें बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म में कचरा उठाते दिख रहे हैं.इस वीडियो के सामने आने के बाद जब जिम्मेदारों से सवाल पूछे गए तो स्कूल प्रबंधन ने इसके लिए अटैच टीचर को जिम्मेदार माना.वहीं बीईओ और डीईओ ने कार्रवाई की बात कही है.

कचरा उठा रहे स्कूली बच्चों का वीडियो वायरल : इस वीडियो में बच्चे स्कूल प्रांगण के अंदर से कचरा लाकर डस्टबिन में खाली करते दिख रहे हैं.इस दौरान बच्चों के साथ ना तो स्कूल के शिक्षक हैं और ना ही प्यून.जिस जगह पर कचरा खाली कराया जा रहा है.वहां काफी गंदगी है.इसके बाद भी बच्चों को उस जगह में भेजा गया.बारिश के समय ऐसे जगहों पर जंगली जीव जंतु भी होते हैं.ऐसे में कोई हादसा होता तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होती.वहीं जिला शिक्षाधिकारी ने मामले में जांच की बात कही है.

'' इस घटना का वीडियो मैंने देखा है. विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों से किसी प्रकार का श्रम कार्य नहीं लेना चाहिए. यदि बच्चों ने खुद प्रेरित होकर यह कार्य किया है तो वो अलग बात है.इस बारे में प्रधान पाठक और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से जवाब मांगा गया है.'' -मुकुल के.पी. साव, जिला शिक्षा अधिकारी बालोद

श्रम विभाग अनजान, नाबालिग से ठेकेदार करा रहा काम
कोरिया में बच्चों से शिक्षकों ने लगवाई झाड़ू
घर बनाने के काम में लगे नाबालिग के ऊपर गिरा छज्जा

जोखिम में डाली गई बच्चों की जान : आपको बता दें कि जिस जगह पर बच्चे कचरा खाली कर रहे हैं वो है. राष्ट्रीय राजमार्ग के पास बच्चों को बिना किसी सीनियर के छोड़ना भी एक बड़ी लापरवाही है. बच्चे स्कूल में अपना भविष्य गढ़ने जाते हैं.लेकिन यदि ये कार्य यदि बच्चों ने अपने मन से नहीं किया होगा तो दोषियों पर शिक्षा विभाग को जरुर एक्शन लेना चाहिए.क्योंकि कहीं ना कहीं बच्चों की जान जोखिम में डाली गई है.

बालोद में स्कूल के अंदर कचरा साफ कर रहे बच्चे

बालोद : गुरुर विकासखंड के चिटौद प्राथमिक शाला में स्कूली बच्चों से कचरा उठवाने का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.जिसमें बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म में कचरा उठाते दिख रहे हैं.इस वीडियो के सामने आने के बाद जब जिम्मेदारों से सवाल पूछे गए तो स्कूल प्रबंधन ने इसके लिए अटैच टीचर को जिम्मेदार माना.वहीं बीईओ और डीईओ ने कार्रवाई की बात कही है.

कचरा उठा रहे स्कूली बच्चों का वीडियो वायरल : इस वीडियो में बच्चे स्कूल प्रांगण के अंदर से कचरा लाकर डस्टबिन में खाली करते दिख रहे हैं.इस दौरान बच्चों के साथ ना तो स्कूल के शिक्षक हैं और ना ही प्यून.जिस जगह पर कचरा खाली कराया जा रहा है.वहां काफी गंदगी है.इसके बाद भी बच्चों को उस जगह में भेजा गया.बारिश के समय ऐसे जगहों पर जंगली जीव जंतु भी होते हैं.ऐसे में कोई हादसा होता तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होती.वहीं जिला शिक्षाधिकारी ने मामले में जांच की बात कही है.

'' इस घटना का वीडियो मैंने देखा है. विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों से किसी प्रकार का श्रम कार्य नहीं लेना चाहिए. यदि बच्चों ने खुद प्रेरित होकर यह कार्य किया है तो वो अलग बात है.इस बारे में प्रधान पाठक और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से जवाब मांगा गया है.'' -मुकुल के.पी. साव, जिला शिक्षा अधिकारी बालोद

श्रम विभाग अनजान, नाबालिग से ठेकेदार करा रहा काम
कोरिया में बच्चों से शिक्षकों ने लगवाई झाड़ू
घर बनाने के काम में लगे नाबालिग के ऊपर गिरा छज्जा

जोखिम में डाली गई बच्चों की जान : आपको बता दें कि जिस जगह पर बच्चे कचरा खाली कर रहे हैं वो है. राष्ट्रीय राजमार्ग के पास बच्चों को बिना किसी सीनियर के छोड़ना भी एक बड़ी लापरवाही है. बच्चे स्कूल में अपना भविष्य गढ़ने जाते हैं.लेकिन यदि ये कार्य यदि बच्चों ने अपने मन से नहीं किया होगा तो दोषियों पर शिक्षा विभाग को जरुर एक्शन लेना चाहिए.क्योंकि कहीं ना कहीं बच्चों की जान जोखिम में डाली गई है.

Last Updated : Aug 14, 2023, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.