ETV Bharat / state

Shiva Mahapuran Katha In Balod: बालोद में शिव महापुराण कथा से पहले शहर में निकाली गई भव्य कलश यात्रा

Shiva Mahapuran Katha In Balod:बालोद में शिव महापुराण कथा से पहले शहर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में लाखों की तादाद में महिलाएं शामिल हुई. बालोद की विधायक भी इस यात्रा में सिर पर कलश लेकर शामिल हुई.

Grand Kalash Yatra in Balod
बालोद में भव्य कलश यात्रा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 24, 2023, 10:02 PM IST

बालोद में शिव महापुराण कथा

बालोद: बालोद जिला मुख्यालय में गुरुवार को शिव भक्तों ने विशाल शोभा यात्रा निकाली. दरअसल, बालोद शहर के पास जंगिरा रानी तराई मैदान में सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव पुराण कथा का आयोजन किया गया है.आयोजन से एक दिन पहले गुरुवार को महिलाओं ने शोभायात्रा निकाली. यात्रा में लाखों की संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. शोभायात्रा में लाखों की तादाद में महिलाएं सिर पर कलश लेकर शहर की सड़कों पर नजर आई. इस दौरान विधायक संगीता सिन्हा शामिल हुई. महिलाओं ने कलश लेकर पूरे शहर का भ्रमण किया. 25 अगस्त से 29 अगस्त तक बालोद में पंडित प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण का वाचन करेंगे.

भक्तों के लिए पुष्प वर्षा का आयोजन: भव्य शोभायात्रा के दौरान महाराष्ट्र से स्पेशल धुमाल बुलाया गया था. पूरे शोभायात्रा में छत्तीसगढ़ी परंपरा की झलक दिखी.कलश यात्रा में भक्तों के लिए पुष्प वर्षा की गई. सर पर कलश लिए महिलाओं के लिए शरबत और पुष्प वर्षा की व्यवस्था विधायक संगीत सिंह की ओर से किया गया. महाराष्ट्र से आए धुमाल की प्रस्तुति ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया. वही पूरे शहर में महाकाल और शिव की आराधना का असर देखने को मिला. हर तरफ भगवान शिव के नारे गूंजने लगे.

विधायक भी हुई कलश यात्रा में शामिल: स्थानीय विधायक संगीता सिन्हा भी भक्तों के बीच पहुंचीं और सिर पर कलश लेकर पूरे शहर का भ्रमण किया. विधायक और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से भव्य पुष्प वर्षा की व्यवस्था की गई थी. यहां पर प्रशासन और पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था देखने को मिली.

जानिए कल से बालोद का रूट चार्ट:

  • राजनांदगांव और दल्लीराजहरा की ओर से आने वाले श्रद्वालुओं का वाहन राजनांदगांव–डौण्डी लोहारा-बटेरा चौक-मालीघोरी होते हुए मालीघोरी नवोदय विद्यालय मैदान में अपने वाहनों की पार्किंग करेंगे. इसके बाद पार्किंग स्थान से पैदल कार्यक्रम स्थल जुंगेरा जाएंगे. अर्जुन्दा की ओर से आने वाले श्रद्वालुओं के लिए अर्जुन्दा– कमरौद–जगन्नाथपुर–सांकरा–घुमका-खपरी होते हुए मालीघोरी नवोदय विद्यालय मैदान में अपना वाहन पार्किंग करेंगे. इसके बाद पार्किंग स्थान से पैदल कार्यक्रम स्थल जुंगेरा जाएंगे.
  • धमतरी से आने वाले श्रद्वालुओं के लिए झलमला चौक से सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम और सरदार पटेल मैदान बालोद में पार्किंग रहेगा. इसके अलावा पर्रेगुड़ा, मेड़की, बघमरा में अतिरिक्त पार्किंग रहेगी. पार्किंग स्थान से पैदल कार्यक्रम स्थल जुंगेरा जाएंगे. दुर्ग की ओर से आने वाले श्रद्वालुओं के लिए दुर्ग से गुण्डरदेही अर्जुन्दा तिराहा–अर्जुन्दा कारगिल चौक-कमरौद-जगनाथपुर-सांकरा–घुमका-खपरी होते हुए, मालीघोरी नवोदय विद्यालय मैदान में पार्किंग करेंगे. पार्किंग स्थान से पैदल कार्यक्रम स्थल जुंगेरा जाएंगे.
  • यात्री बसों और अन्य वाहनों के लिए यह रोड बंद रहेगा. पारस बालोद से बटेरा चौक लोहारा तक यात्री बसों और अन्य सभी वाहनों लिए मार्ग बंद रहेगा. केवल श्रद्वालुओं और कथा में शामिल होने वालों के वाहनों के लिए मार्ग पाररास और मालीघोरी नवोदय विद्यालय पार्किंग तक ही खुला रहेगा. मालघोरी से जुंगेरा तक सभी तरह के वाहनो की आवाजाही बंद रहेगी. श्रद्धालु पार्किंग स्थल से पैदल जुंगेरा कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे. अर्जुन्दा रोड से आने वाले यात्री बसों और अन्य सभी वाहनो लिए के लिए घुमका से कार्यक्रम स्थल जुंगेरा तक सभी तरह के वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी.
Janmashtami 2022 दंतेवाड़ा में कृष्ण जन्माष्टमी पर निकाली गई कलश यात्रा
एमसीबी में खाटू श्याम मंदिर में कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू
Shatchandi Mahayagya in Koriya: शहर में निकली भव्य कलश यात्रा, जानिए महाशिवरात्रि पर होंगे क्या खास आयोजन

यात्री बसों और अन्य वाहनों के लिए रूट चार्ट:

  • राजनांदगांव से बालोद धमतरी और धमतरी से बालोद राजनांदगांव जाने वाले यात्री बसें और अन्य सभी वाहनों के लिए परिवर्तित मार्ग बालोद से गुजरा–दानीटोला–कुसुमकसा चौक-बटेरा चौक लोहारा-राजनांदगांव मार्ग का उपयोग करेंगे.
  • अर्जुन्दा से बालोद जाने वाले यात्री बसें और अन्य वाहन जगन्नाथपुर सांकरा से डायर्वट होकर देवीनवांगांव-लाटाबोड़-पड़कीभाट-झलमला से बालोद आएगी. इसी तरह बालोद से अर्जुन्दा जाने वाले यात्री बसें और अन्य सभी वाहनें बालोद झलमला चौक-पड़कीभाट- लाटाबोड़-देवीनवांगांव-जगन्नाथपुर सांकरा होते हुए अर्जुन्दा जाएंगी.

बालोद में शिव महापुराण कथा

बालोद: बालोद जिला मुख्यालय में गुरुवार को शिव भक्तों ने विशाल शोभा यात्रा निकाली. दरअसल, बालोद शहर के पास जंगिरा रानी तराई मैदान में सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव पुराण कथा का आयोजन किया गया है.आयोजन से एक दिन पहले गुरुवार को महिलाओं ने शोभायात्रा निकाली. यात्रा में लाखों की संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. शोभायात्रा में लाखों की तादाद में महिलाएं सिर पर कलश लेकर शहर की सड़कों पर नजर आई. इस दौरान विधायक संगीता सिन्हा शामिल हुई. महिलाओं ने कलश लेकर पूरे शहर का भ्रमण किया. 25 अगस्त से 29 अगस्त तक बालोद में पंडित प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण का वाचन करेंगे.

भक्तों के लिए पुष्प वर्षा का आयोजन: भव्य शोभायात्रा के दौरान महाराष्ट्र से स्पेशल धुमाल बुलाया गया था. पूरे शोभायात्रा में छत्तीसगढ़ी परंपरा की झलक दिखी.कलश यात्रा में भक्तों के लिए पुष्प वर्षा की गई. सर पर कलश लिए महिलाओं के लिए शरबत और पुष्प वर्षा की व्यवस्था विधायक संगीत सिंह की ओर से किया गया. महाराष्ट्र से आए धुमाल की प्रस्तुति ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया. वही पूरे शहर में महाकाल और शिव की आराधना का असर देखने को मिला. हर तरफ भगवान शिव के नारे गूंजने लगे.

विधायक भी हुई कलश यात्रा में शामिल: स्थानीय विधायक संगीता सिन्हा भी भक्तों के बीच पहुंचीं और सिर पर कलश लेकर पूरे शहर का भ्रमण किया. विधायक और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से भव्य पुष्प वर्षा की व्यवस्था की गई थी. यहां पर प्रशासन और पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था देखने को मिली.

जानिए कल से बालोद का रूट चार्ट:

  • राजनांदगांव और दल्लीराजहरा की ओर से आने वाले श्रद्वालुओं का वाहन राजनांदगांव–डौण्डी लोहारा-बटेरा चौक-मालीघोरी होते हुए मालीघोरी नवोदय विद्यालय मैदान में अपने वाहनों की पार्किंग करेंगे. इसके बाद पार्किंग स्थान से पैदल कार्यक्रम स्थल जुंगेरा जाएंगे. अर्जुन्दा की ओर से आने वाले श्रद्वालुओं के लिए अर्जुन्दा– कमरौद–जगन्नाथपुर–सांकरा–घुमका-खपरी होते हुए मालीघोरी नवोदय विद्यालय मैदान में अपना वाहन पार्किंग करेंगे. इसके बाद पार्किंग स्थान से पैदल कार्यक्रम स्थल जुंगेरा जाएंगे.
  • धमतरी से आने वाले श्रद्वालुओं के लिए झलमला चौक से सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम और सरदार पटेल मैदान बालोद में पार्किंग रहेगा. इसके अलावा पर्रेगुड़ा, मेड़की, बघमरा में अतिरिक्त पार्किंग रहेगी. पार्किंग स्थान से पैदल कार्यक्रम स्थल जुंगेरा जाएंगे. दुर्ग की ओर से आने वाले श्रद्वालुओं के लिए दुर्ग से गुण्डरदेही अर्जुन्दा तिराहा–अर्जुन्दा कारगिल चौक-कमरौद-जगनाथपुर-सांकरा–घुमका-खपरी होते हुए, मालीघोरी नवोदय विद्यालय मैदान में पार्किंग करेंगे. पार्किंग स्थान से पैदल कार्यक्रम स्थल जुंगेरा जाएंगे.
  • यात्री बसों और अन्य वाहनों के लिए यह रोड बंद रहेगा. पारस बालोद से बटेरा चौक लोहारा तक यात्री बसों और अन्य सभी वाहनों लिए मार्ग बंद रहेगा. केवल श्रद्वालुओं और कथा में शामिल होने वालों के वाहनों के लिए मार्ग पाररास और मालीघोरी नवोदय विद्यालय पार्किंग तक ही खुला रहेगा. मालघोरी से जुंगेरा तक सभी तरह के वाहनो की आवाजाही बंद रहेगी. श्रद्धालु पार्किंग स्थल से पैदल जुंगेरा कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे. अर्जुन्दा रोड से आने वाले यात्री बसों और अन्य सभी वाहनो लिए के लिए घुमका से कार्यक्रम स्थल जुंगेरा तक सभी तरह के वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी.
Janmashtami 2022 दंतेवाड़ा में कृष्ण जन्माष्टमी पर निकाली गई कलश यात्रा
एमसीबी में खाटू श्याम मंदिर में कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू
Shatchandi Mahayagya in Koriya: शहर में निकली भव्य कलश यात्रा, जानिए महाशिवरात्रि पर होंगे क्या खास आयोजन

यात्री बसों और अन्य वाहनों के लिए रूट चार्ट:

  • राजनांदगांव से बालोद धमतरी और धमतरी से बालोद राजनांदगांव जाने वाले यात्री बसें और अन्य सभी वाहनों के लिए परिवर्तित मार्ग बालोद से गुजरा–दानीटोला–कुसुमकसा चौक-बटेरा चौक लोहारा-राजनांदगांव मार्ग का उपयोग करेंगे.
  • अर्जुन्दा से बालोद जाने वाले यात्री बसें और अन्य वाहन जगन्नाथपुर सांकरा से डायर्वट होकर देवीनवांगांव-लाटाबोड़-पड़कीभाट-झलमला से बालोद आएगी. इसी तरह बालोद से अर्जुन्दा जाने वाले यात्री बसें और अन्य सभी वाहनें बालोद झलमला चौक-पड़कीभाट- लाटाबोड़-देवीनवांगांव-जगन्नाथपुर सांकरा होते हुए अर्जुन्दा जाएंगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.