बालोद: आई फ्लू की बीमारी पूरे छ्त्तीसगढ़ राज्य सहित बालोद जिले और डौंडी ब्लॉक में बड़ी तेजी से फैल रही है. डौंडी के संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के लगभग 17 बच्चे कंजेक्टिवाइटिस इंफेक्शन के शिकार हो गए हैं. सभी स्टूडेंट्स को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौंडी में उपचार के लिए लाया गया. जहां उपचार के बाद बच्चों को कैंपस के अंदर अलग कैंप लगाकर रखा गया है.
डोंडी ब्लॉक से आया मामला: इस बीमारी से मरीजों पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ता है. लेकिन इसके फैलने की तेज रफ्तार से लोग डरे हुए हैं. इसके संक्रमण से आंखों में खुजली, जलन और आंखों से पानी आते रहता है. आंखों में सूजन भी हो जाती है.
"मौसम के बदलने और हवा में नमी के कारण ये रोग पनपता है. सामान्यत सात से पंद्रह दिन के भीतर संक्रमित व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाता है. इस रोग से घबराने की आवश्यकता नहीं है. सिर्फ सावधानी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर इस संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सकता है." - विजय ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी
विद्यालय परिसर में लगाया गया शिविर: बालोद के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से विद्यालय परिसर में शिविर लगाकर दूसरे बच्चों का चेकअप किया गया. बच्चों की आंखों में इंफेक्शन की समस्या बीती रात से हुई है. जिसके चलते आंखों में जलन, खुजली और लगातार आंख से आंसू बह रहे हैं.
"बच्चों की आंखों मे इंफेक्शन हुआ है. एकलव्य परिसर में स्वास्थ्य कैम्प लगाकर बच्चों का इलाज किया जा रहा है. बच्चों की पूरी तरह से देखरेख की जा रही है." - कुलदीप शर्मा, कलेक्टर, बालोद
फिलहाल सभी बच्चों का इलाज जारी है. लेकिन मानसून सीजन को देखते हुए काफी सतर्क रहने की जरूरत है. साफ और उबला पानी ही पीने की कोशिश करें. हाथों को अच्छे से धोए.