बालोद : बीजेपी महिला मोर्चा ने प्रदेश ईकाई के आह्वान पर जिले के आबकारी नियंत्रण कक्ष का घेराव किया.महिला मोर्चा के पदाधिकारी प्रदेश में शराबबंदी की मांग के साथ जांजगीर चांपा में शराब पीने से हुई मौतों को लेकर विरोध जता रहे थे.इस दौरान महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमाझटकी भी देखने को मिली.लेकिन इसके बाद भी महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आबकारी विभाग के शराब गोदाम में तालाबंदी करके विरोध प्रदर्शन किया.
पुलिस पर बर्बरता का आरोप : इस दौरान जिला पंचायत सदस्य संध्या भारद्वाज ने पुलिस कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जिला पंचायत सदस्य की माने तो वो शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहीं थी.लेकिन पुलिसकर्मियों ने उनके साथ जबरन झूमाझटकी की है. संध्या भारद्वाज के मुताबिक पुलिस की बर्बरता के कारण उनके गर्दन पर चोट आई है.
''मेरी गर्दन पर चोट आई है. हाथ पकड़कर खींचने के बजाय पुलिस ने मुझे गर्दन पकड़कर खींचा है. विरोध के बाद भी पुलिसकर्मी नहीं माने.''- संध्या भारद्वाज, बीजेपी जिला पंचायत सदस्य
आबकारी विभाग पर अवैध शराब की बिक्री को शह देने का आरोप : भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार के मुताबिक आबकारी विभाग के शह पर अवैध शराब की बिक्री हो रही है. हर गांव में अवैध शराब परोसी जा रही है. इस दौरान जिला अध्यक्ष और आबकारी विभाग के अधिकारियों के बीच काफी गहमा गहमी भी हुई. वहीं बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष शीतल नायक के मुताबिक कांग्रेस सरकार ने शराबबंदी करने की घोषणा की. लेकिन अभी तक उनका वादा पूरा नहीं हो पाया है. नकली शराब पीकर लोगों की मौतें हो रही है. इसलिए हम आबकारी विभाग में ताला लगाने आए हैं.
शराब कंट्रोल रूम के गोदाम में जड़ा ताला : आपको बता दें कि महिला मोर्चा की कार्यकर्ता शराबबंदी की मांग को लेकर आबकारी विभाग का घेराव कर रहे थे. शहर में रैली निकालने के बाद सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं आबकारी कंट्रोल रूम के पास पहुंचे.इसके बाद पुलिस ने जो बैरिकेड्स लगाए थे उन्हें तोड़कर दफ्तर के पास पहुंच गए. इसके बाद जिला पंचायत की सदस्य कृतिका साहू और बीजेपी नेता रश्मि साहू ने आबकारी नियंत्रण कक्ष के पास बने गोदाम में ताला लगाया.इसी गोदाम से जिले में शराब की सप्लाई की जाती है. इस दौरान आबकारी विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों ने दूरी बनाए रखी.
शराबबंदी को लेकर बीजेपी महिला मोर्चा ने किया प्रदर्शन |
कांकेर में बीजेपी महिला मोर्चा का अवैध शराब को लेकर हल्लाबोल |
मंत्री मोहम्मद अकबर के शराबबंदी के बयान पर भड़की महिला मोर्चा |
आपको बता दें कि बीजेपी महिला मोर्चा ने प्रदेश स्तर पर अवैध और जहरीली शराब को लेकर प्रदर्शन करने का फैसला किया है.उसी क्रम में बालोद में भी महिला मोर्चा ने प्रदर्शन किया.इस दौरान महिला मोर्चा की सदस्यों ने आबकारी विभाग के गोदाम में ताला लगाया और प्रदेश सरकार को चेतावनी दी.