बालोद: बालोद में मेगा प्लेसमेंट कैंप गढ़बो भविष्य लगा. खास बात यह रही कि इस प्लेसमेंट कैंप में पूरे जिले भर से युवा शामिल हुए. करीब 588 बेरोजगारों ने रजिस्ट्रेशन कराया. 225 युवाओं को तत्काल नौकरी भी दी गई. इन युवाओं को अपाइमेंट लेटर भी तुरंत दिया गया.बालोद में ब्लॉक स्तर पर भी प्लेसमेंट कैंप लग रहे हैं. ब्लॉक स्तर पर लगे प्लेसमेंट कैंप में 158 पंजीयन हुए, जिसमें 79 युवकों को तत्काल नौकरी दी गई.
बालोद में मेगा प्लेंसमेंट कैंप गढ़बो भविष्य का उद्देश्य: कलेक्टर ने बताया कि बालोद में मेगा प्लेसमेंट कैंप का उद्देश्य है कि बेरोजगार युवकों को रोजगार से जोड़ा जाए. युवाओं को नौकरी दिलाई जाए.
''जिला प्रशासन समय समय पर प्लेसमेंट कैंप का आयोजन करता है. इसके बेहतर आउटपुट निकलकर सामने आ रहे हैं. युवक इसमें इंटरेस्ट दिखा रहे हैं. युवक खुद को रोजगार से जोड़ रहे हैं. बालोद जिला सहित आसपास के जिले में भी बड़े बड़े संस्थानों में नौकरी के लिए कंपनियों को बुलाया गया था.''-कुलदीप शर्मा, बालोद कलेक्टर
मनपसंद ट्रेड में नौकरी: कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बताया कि शासन की योजना से युवा उत्साहित हैं. युवाओं को मनपसंद रोजगार मिल रहा है. बड़ी बड़ी कंपनियां प्लेसमेंट कैंप में शामिल हो रही हैं. कॉरपोरेट सेक्टर, फाइनेंस सेक्टर सभी जगह युवाओं को सभी ट्रेड में रोजगार मिल रहा है.
तत्काल नियुक्ति पत्र: जिला प्रशासन के गढ़बो भविष्य कार्यक्रम की सबसे खास बात यह है कि युवाओं को तुरंत अपाइमेंट लेटर दिया जा रहा है.तत्काल नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया जाता है. फिर अगले दिन से ही ट्रेनिंग दी जाती है.
''पंजीयन फॉर्म भरा. सारे दस्तावेज जमा किए. कंपनी ने इंटरव्यू लिया और कल से ही नौकरी ज्वाइन करने के लिए कह दिया.''-युवराज साहू
लाइवलीहुड कॉलेज से ट्रेनिंग: इस अभियान में लाइवलीहुड कॉलेज से लेकर जिला पंचायत भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. समय समय पर बेरोजगारों को लाइवलीहुड कॉलेज के जरिए ट्रेनिंग दी जाती है.