बालोद: तीनों विधानसभा सीटों के लिए हमर राज पार्टी ने नामांकन दाखिल करने के पश्चात नामांकन रैली निकाली. इस दौरान हमर राज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद नेताम ने कहा कि दोनों राष्ट्रीय पार्टियों के सामने हम लोग बच्चे हैं. उन्हीं की गलतियों की वजह से हमें पार्टी बनानी पड़ी और हम आज अपनी लड़ाई के लिए मैदान में उतरे हुए हैं. यह लड़ाई केवल सर्व आदिवासी समाज ही नहीं छत्तीसगढ़ के सभी स्थानीय समाज के विकास के लिए कार्य कर रही है.
बैलगाड़ी से निकली यात्रा: हमर राज पार्टी द्वारा आज बैलगाड़ी से नामांकन यात्रा निकाली गई. इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे. हमर राज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद नेताम ने कहा कि प्रजातंत्र में यदि किसी बात की सुनवाई ना हो तो यह दुखद है. हम 15 साल से अपनी मांगों को लेकर लड़ते रहे.
''हमारी उपेक्षा हुई समाज की अपेक्षा भी यह इन दोनों राष्ट्रीय पार्टियों को अब भारी पड़ने लगी है. हमें कोई जरूरत नहीं थी कि पार्टी बनानी पड़े परंतु हम जब लगातार अपेक्षित हुए तो आज हम नए नेतृत्व के रूप में जनता के बीच पहुंचे हुए हैं.'' अरविंद नेताम, प्रदेश अध्यक्ष, हमर राज पार्टी
बालोद विधानसभा प्रत्याशी विनोद नागवंशी ने कहा कि हम लगातार यह कोशिश कर रहे हैं कि असीमित संसाधन होने के बावजूद भी छत्तीसगढ़ के लोग अपेक्षित क्यों हैं? क्यों विधानसभा तक आम छत्तीसगढ़ियों की बातें नहीं पहुंच पाती? शायद इसीलिए हम आज जनता के बीच जा रहे हैं और विधानसभा में उनके नेतृत्व भी करेंगे. बालोद में चुनावी मुकाबला काफी टफ है. इस बार यहां त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है. एक तरफ बीजेपी और कांग्रेस की टक्कर है. तो दूसरी तरफ हमर राज पार्टी भी दम भर रही है. जिले के आदिवासी वोटों में सेंध लग सकती है.