बालोद: बालोद जिले के कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने आजादी के 75वीं वर्षगांठ (azaadi ka amrit mahotsav) को लेकर अपना व्हाट्सएप का डिस्प्ले प्रोफाइल यानी डीपी (HamarTirangaDP) बदल दिया है. उन्होंने जिले के युवाओं के नाम एक संदेश भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि "मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप हर घर तिरंगा तो लग रहा है, साथ ही आजादी के इस पर्व में अपना डीपी भी अमर तिरंगा के साथ सेट कर सकते हैं."
सोशल मीडिया में बढ़ रहा क्रेज: बालोद कलेक्टर (Balod collector Gaurav Kumar Singh IAS) ने जैसे ही अपना डीपी चेंज किया. उसके बाद से पूरे जिले में डीपी को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है. यहां पर कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि सोशल मीडिया में भी अपनी तिरंगे को साथ वाली "हमर तिरंगा" डीपी लगायें."
कलेक्टर गौरव कुमार सिंह की अपील के बाद कुछ ही देर में हजारों लोगों ने अपनी अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर #HamarTiranga का उपयोग किया है. साथ ही विशेष फ्रेम में तिरंगे के साथ अपनी फोटो अपडेट कर ली है. कलेक्टर ने आगे बताया कि "निर्धारित फोटो फ्रेम का उपयोग करने के लिए सरकार ने लोगों से twb.nz/hamar-tiranga लिंक का उपयोग करने (har ghar tiranga abhiyan) अपील की है."
यह भी पढ़ें: हर घर तिरंगा अभियान : तिरंगे के लिए मासूम का जज्बा
हर व्यक्ति को करें प्रोत्साहित: बालोद कलेक्टर ने कहा कि "हर व्यक्ति को आजादी दिवस के इस अभियान के लिए प्रोत्साहित करें और हर घर तिरंगा फहराएं और हमारे तिरंगे के रंग से पूरा जिला खिलना चाहिए और सोशल मीडिया में भी तिरंगे के साथ अपना फोटो सेट #HamarTiranga कर सकते हैं."
शहीदों को किया याद: कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने कहा कि "15 अगस्त, 2022 को हमारा भारत आजादी के 75 साल पूरा कर रहा है. यह आजादी हमें ऐसे ही नहीं मिली. इसके पीछे उन वीर शहीदों का बलिदान शामिल है, जिन्होंने हंसते हुए जान की बाजी लगा दी. ताकि आने वाली पीढ़ी एक आजाद देश की आबोहवा में सांस ले सके. आज हम उसी पीढ़ी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और एक आजाद देश का नागरिक होने का गर्व महसूस कर पा रहे हैं."
प्रशासनिक तैयारियां तेज: हमर तिरंगा अभियान के तहत 11 से 17 अगस्त के बीच घर घर में तिरंगा फहराया जाएगा. इसके तहत सरकारी व निजी प्रतिष्ठानों में भी तिरंगा फहराया जायेगा. इस अभियान को लेकर प्रशासन जोर शोर से तैयारी कर रहा है. कलेक्टर स्वयं (Balod collector Gaurav Kumar Singh IAS) पूरे अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.