ETV Bharat / state

बालोद के कार्टूनिस्ट शिक्षक ने दिया संदेश, डॉक्टर और पुलिस बने "नोवल शक्तिमान" - डॉक्टर और पुलिस नोवल शक्तिमान

बालोद के कार्टूनिस्ट हिमांशु हिरवानी ने कार्टून के जरिए लोगों के बीच जागरूकता लाने की कोशिश की है.

cartoonist teacher made people aware of corona
बालोद के कार्टूनिस्ट शिक्षक ने दिया संदेश
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 2:28 PM IST

बालोद: देश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. जिले के एक कार्टूनिस्ट ने अपने कार्टून के जरिए लोगों के बीच जागरूकता लाने की कोशिश की है. कार्टूनिस्ट का नाम हिमांशु हिरवानी हैं, जो पेशे से एक शिक्षक हैं. उन्होंने अपना एक कार्टून सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसका नाम "नोवल शक्तिमान 2020 रखा है.

cartoonist teacher made people aware of corona
बालोद के कार्टूनिस्ट शिक्षक ने दिया संदेश

धर्म से ऊपर उठने का संदेश

कार्टूनिस्ट ने कार्टून के जरिए डॉक्टर और पुलिस को "नोवल शक्तिमान" बताया है. साथ ही दोनों को धर्म से ऊपर दिखाने की कोशिश की है. कार्टून के साथ लिखा है "हिन्दू कहूं तो हूं नहीं, मुसलमान भी नहीं, " पांच तत्व का पुतला गैबी खेले माही. यहां गैबी का अर्थ अदृश्य और माही का अर्थ धरती है.

बालोद के कार्टूनिस्ट शिक्षक ने दिया संदेश

कार्टून के जरिए संदेश दिया गया है कि शरीर पांच तत्वों से मिलकर बना है, जो अदृश्य है. धरती के लोग हिन्दू, मुसलमान जात-पात करते हैं. ऐसे में ये डॉक्टर और पुलिस धर्मों की विभिन्न मतभेद वाली परिभाषा से दूर जान जोखिम में डालकर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं.

बालोद: देश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. जिले के एक कार्टूनिस्ट ने अपने कार्टून के जरिए लोगों के बीच जागरूकता लाने की कोशिश की है. कार्टूनिस्ट का नाम हिमांशु हिरवानी हैं, जो पेशे से एक शिक्षक हैं. उन्होंने अपना एक कार्टून सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसका नाम "नोवल शक्तिमान 2020 रखा है.

cartoonist teacher made people aware of corona
बालोद के कार्टूनिस्ट शिक्षक ने दिया संदेश

धर्म से ऊपर उठने का संदेश

कार्टूनिस्ट ने कार्टून के जरिए डॉक्टर और पुलिस को "नोवल शक्तिमान" बताया है. साथ ही दोनों को धर्म से ऊपर दिखाने की कोशिश की है. कार्टून के साथ लिखा है "हिन्दू कहूं तो हूं नहीं, मुसलमान भी नहीं, " पांच तत्व का पुतला गैबी खेले माही. यहां गैबी का अर्थ अदृश्य और माही का अर्थ धरती है.

बालोद के कार्टूनिस्ट शिक्षक ने दिया संदेश

कार्टून के जरिए संदेश दिया गया है कि शरीर पांच तत्वों से मिलकर बना है, जो अदृश्य है. धरती के लोग हिन्दू, मुसलमान जात-पात करते हैं. ऐसे में ये डॉक्टर और पुलिस धर्मों की विभिन्न मतभेद वाली परिभाषा से दूर जान जोखिम में डालकर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.