ETV Bharat / state

CAA को जो राज्य सरकार लागू नहीं कर रही, उसमें बुद्धि नहीं : बाबा बालक दास

CAA को लेकर बाबा बालक दास ने मोदी सरकार की तारीफ की है. साथ ही इसे राज्य में लागू नहीं करने वाली सरकारों पर निशाना साधा है.

Baba Balak Das  statement about CAA in balod
बाबा बालक दास
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 12:11 PM IST

Updated : Dec 31, 2019, 5:24 PM IST

बालोद : CAA को लेकर राष्ट्रीय गौ सेवा आयोग के संरक्षक बाबा बालक दास ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि इसे सर्वश्रेष्ठ सत्ता ने पारित किया है. जो राज्य इसे लागू नहीं कर रहे है उनमें सरकार जैसी बुद्धि नहीं है.

बाबा बालक दास

बालक दास ने कहा कि 'नागरिकता कानून मोदी लाए या नेहरू, हमें न पाकिस्तान जाना पड़ रहा है न ही बांग्लादेश. इस देश में रहने वाले हमारे भाईयों को भी इसे लेकर कोई खतरा नहीं है. फिर भी कुछ लोग देश में हिंसा भड़काने का काम कर रहे हैं, इसलिए हम संतों को खड़ा होना पड़ रहा है'.

पढ़ें: CAA-NRC पर फिर गरजे बघेल, कहा- 'लोगों को बांटने का हो रहा काम'
उन्होंने कहा कि '2 दिनों से असम में सर्वे शुरू हो गया है. 15 से 20 हजार लोगों की लिस्ट बन चुकी है. बता दें कि बाबा बालक दास को नागरिकता कानून के समर्थन में सभा संबोधित करने के लिए दल्लीराजहरा बुलाया गया था, जहां उन्होंने ये बात कही'.

बालोद : CAA को लेकर राष्ट्रीय गौ सेवा आयोग के संरक्षक बाबा बालक दास ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि इसे सर्वश्रेष्ठ सत्ता ने पारित किया है. जो राज्य इसे लागू नहीं कर रहे है उनमें सरकार जैसी बुद्धि नहीं है.

बाबा बालक दास

बालक दास ने कहा कि 'नागरिकता कानून मोदी लाए या नेहरू, हमें न पाकिस्तान जाना पड़ रहा है न ही बांग्लादेश. इस देश में रहने वाले हमारे भाईयों को भी इसे लेकर कोई खतरा नहीं है. फिर भी कुछ लोग देश में हिंसा भड़काने का काम कर रहे हैं, इसलिए हम संतों को खड़ा होना पड़ रहा है'.

पढ़ें: CAA-NRC पर फिर गरजे बघेल, कहा- 'लोगों को बांटने का हो रहा काम'
उन्होंने कहा कि '2 दिनों से असम में सर्वे शुरू हो गया है. 15 से 20 हजार लोगों की लिस्ट बन चुकी है. बता दें कि बाबा बालक दास को नागरिकता कानून के समर्थन में सभा संबोधित करने के लिए दल्लीराजहरा बुलाया गया था, जहां उन्होंने ये बात कही'.

Intro:बालोद

नागरिकता कानून के विषय पर जब राष्ट्रीय गौ सेवा आयोग संरक्षक बाबा बालक दास को बोलने मा मौका मिला तो उन्होंने एक तीर से सबको ढेर कर दिए उन्होंने कहा कि जो ये विधेयक पारित हुआ है उसे मोदी जी ने लागू किया यह विषय नही है इसे देश की सर्वश्रेष्ठ सत्ता ने पारित किया लोकसभा और राज्यसभा ने पारित किया है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कीजो राज्य इसे लागू ना करने की बात कर रहे है उनमे सरकार जैसी कोई बुद्धि नहीं है।


Body:वीओ - बालक दास ने कहा कि पाकिस्तान जोकि मच्छर जैसा देश है जहां श्राप भी ऐसा दिया जाता है कि जा तुझे अगला जन्म लड़की के रूप में इसी पाकिस्तान में मिले जिस देश की ऐसी इज्जत है वह अमेरिका के जूतों पर शीश झुका रखा है और हथियारों की भीख मांग रहा है परंतु उसके ताकत का गागर खंड खंड कर देंगे अगर अब जंग होगी तो पाकिस्तान में तिरंगा लहराएगा।

उन्होंने आगे कहा कि नागरिकता कानून मोदी लाया नेहरू लाए हमें पाकिस्तान जाना पड़ रहा है क्या हमें बांग्लादेश जाना पड़ रहा है क्या क्या हमारे चाचा ताऊ को बांग्लादेश पाकिस्तान भेजा जा रहा है क्या हमारे मुसलमान भाइयों को कोई खतरा है नहीं है फिर भी हमारे देश में कुछ बाबर की औलादे हैं जो मूल्य और मूल्यों को खड़ा कर सकते हैं तो मुझ जैसे संत को खड़ा होना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि 2 दिन हो गया असम में सर्वे चालू हो चुका है 15 से 20000 लोगों की लिस्ट बन चुकी है जब राम मंदिर का फैसला कोर्ट के माध्यम से आया तो हैदराबाद में बैठे एक सुअर ने कहा कि यह हिंदुओं की साजिश है तो ऐसे गद्दार को देश के संविधान को नही मानते जन्हें चुन - चुन कर देश से भगाने का अब वक्त आ चुका है।


Conclusion:बाबा बालक दास को नागरिकता कानून के समर्थन में सभा संबोधित करने बुलाया गया था यह भाषाण उन्होंने खनिज नगरी दल्ली राजहरा के गुप्ता चौक से दिया साथ ही उन्होंने अंत मेंकहा की हमने कभी विरोधा भाष का शुरुआत नहीं किया हमारे देश के जवानों पर पत्थर फेंके जाते हैं रामनवमी कि जुलूस में पत्थर फेंके जाते हैं हम अब गद्दारों को सहन नहीं करेंगे अबकी बार कुछ होगा तो चेतावनी है सीधे लंका दहन करेंगे।

बाइट - बाबा बालक दास, संरक्षक राष्ट्रीय गौ सेवा आयोग
Last Updated : Dec 31, 2019, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.