बालोद: 26 जून (शुक्रवार) को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर शुक्रवार को बालोद जिले में भी पुलिस विभाग ने जागरूकता रैली का आयोजन किया.
जिले के पुलिस विभाग ने जिला मुख्यालय सहित दल्लीराजहरा में रैली निकालकर लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया. इसमें पुलिस विभाग के साथ स्कूल शिक्षा विभाग, एनसीसी, स्काउट गाइड कैडेट्स और प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.
नशा रुकने से क्राइम थमेगा
अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर निकाली गई रैली नगर के विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए निकली. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी आर पोर्ते ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग लोगों को जागरूक करने का हर संभव प्रयास कर रही है. जिला मुख्यालय में रैली निकालने के बाद दल्लीराजहरा नगर पालिका में भी रैली निकाली गई और लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया. उन्होंने आगे कहा कि नशा अगर हमारे समाज से हटता है, तो अपराध खत्म हो जाएंगे.
बालोद और दल्लीराजहरा में रैली का आयोजन
पुलिस विभाग के इस अभियान में स्कूल शिक्षा विभाग भी शामिल हुआ, जिसमें स्काउट्स गाइड्स, एनसीसी-कैडेट्स के छात्रों ने भी लोगों को जागरूक किया. पुलिस विभाग ने यह रैली सुबह निकाली थी, जो कि लगभग 11 बजे तक चली. वहीं इस रैली का बालोद के साथ-साथ दल्लीराजहरा नगर पालिका क्षेत्र में भी आयोजन किया गया.
अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस मनाने की वजह
बता दें कि 26 जून को हर साल अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस मनाया जाता है. इसे सबसे पहली बार 1987 में मनाया गया था. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को नशे और इससे होने वाले कुप्रभावों के प्रति जागरूक करना है. इस दिन दुनिया भर के सभी देशों में नशीली दवाओं और ड्रग्स के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जाता है. भारत में भी इसके खिलाफ सख्त कानून बने हैं.