बालोद: कोरोना से सतर्क रहने के लिए केंद्र शासन ने आरोग्य सेतु मोबाइल एप लॉन्च किया था, जिसका उपयोग गुंडरदेही में नहीं के बराबर हो रहा है. यहां के लोगों में जारूकता की कमी दिखाई दे रही है.
गुंडरदेही सहित आसपास के क्षेत्रों में आरोग्य सेतु एप का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है, जबकि इस एप के माध्यम से अपने आसपास के बीमार और कोरोना पॉजिटिव मरीजों का पता चलता है, साथ ही देश, राज्य, जिले में कोरोना संक्रमित और बीमार लोगों की जानकारी मिलती है, साथ ही आप खुद भी अपनी सेहत की जानकारी दे सकते हैं.
पढ़ें- कोरबा: बिना मास्क और सैनिटाइजर के चल रहा कम्युनिटी सर्विलांस का काम
नगर पंचायत गुंडरदेही में मतदाताओं की कुल संख्या 8,614 है, जिसमें से 5 किलोमीटर के दायरे में केवल 1 हजार 296 लोग ही इसका उपयोग कर रहे हैं. यहां कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार के बनाए गए किसी भी नियम का ठीक से पालन नहीं किया जा रहा है.