बालोद: जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने नगर पंचायत अर्जुंदा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभी पार्षदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक कुंवरसिंह निषाद का भी जन्मदिन मनाया गया.
मंत्री अमरजीत भगत जब बालोद पहुंचे, तो उनका जमकर स्वागत हुआ. इस दौरान उनके साथ संजरी बालोद विधायक संगीता सिन्हा डोंगरगढ़ विधायक मानपुर मोहला विधायक भी मौजूद रहे.
कांग्रेस सरकार के कार्यों की प्रशंसा
इस दौरान मंत्री ने कहा कि '1 साल में हमारी भूपेश बघेल की सरकार ने जो कार्य प्रदेश में किए हैं. वह अद्वितीय है चाहे यूनिवर्सल पीडीएस की बात करें या फिर आदर्श गौठान की बात. ऐसा विकास कार्य और कहीं नहीं देखने को मिलेगा. इन सब का परिणाम है कि हमें पूर्ण बहुमत तो मिला था. साथ ही अब नगरीय निकाय में भी अच्छे परिणाम मिले हैं. उन्होंने कहा कि 'अर्जुंदा नगर पंचायत में अच्छा परिणाम है और पूरे जिले में भी कांग्रेस को अच्छे परिणाम मिले हैं. इसका श्रेय स्थानीय नेताओं को भी जाता है'.
पढ़ें- जगदलपुरः खाद्य मंत्री भगत ने बस्तर में किया मधुर गुड़ योजना का शुभारंभ
मंत्री भगत ने सभी नवनिर्वाचित अध्यक्ष-उपाध्यक्ष और पार्षदों को शपथ दिलाने के साथ ही मंत्री ने सभी पदाधिकारियों को कार्यालय तक ले जाकर उनकी कुर्सियों पर बैठाया, साथ ही मंच से लाखों रुपयों के विकास कार्य की सौगात भी दी.