बालोद: कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे मंगलवार को बालोद तहसील के ग्राम पीपरछेड़ी पहुंचे, यहां उन्होंने सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी स्वर्गीय रविन्द्र भेड़िया को श्रद्धांजलि देने के साथ ही उनके परिजन से मुलाकात की.
![Minister Ravindra Chaubey reached Piperchhedi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11:28:25:1602611905_cg-bld-03-chaube-dry-cg10028_13102020190651_1310f_1602596211_511.jpg)
मंत्री रविन्द्र चौबे ने स्वर्गीय रविन्द्र भेड़िया की पत्नी और प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया और उनके परिवारजनों से भेंट कर अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि रविंद्र भेड़िया जी एक सक्रिय समाज सेवी रहे और नौकरी के बाद भी वे हमेशा आम जनमानस से जुड़कर कार्य करते रहे.
एसपी-कलेक्टर सहित अन्य रहे उपस्थित
रविन्द्र भेड़िया के निधन के बाद उनकी अंत्येष्टि के कार्यक्रम में मंत्री रविन्द्र चौबे नहीं पहुंच पाए थे, मंगलवार को वो पिपरछेड़ी पहुंचे. इस दौरान संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा, कलेक्टर जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, नागरिक भी मौके पर मौजूद रहे.
बीते दिनों रविन्द्र भेड़िया का आकस्मिक निधन हो गया था. उनकी मौत रायपुर में हार्ट अटैक से हुई थी. वे सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक थे.