बालोद: गुरुर थाना क्षेत्र के कवर चौकी अंतर्गत ग्राम अरकार में हार्वेस्टर के किट संबंधी लेनदेन को लेकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चंद घंटों के भीतर ही रजोली निवासी आरोपी रिंकू उर्फ भरत भूषण चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. मृतक का नाम नीलध्वज साहू है जो कि ग्राम पचपेड़ी थाना भखारा ज़िला धमतरी का निवासी था. मामले में पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार और बाइक भी बरामद कर लिया है.
पढ़ें: शिक्षकों के विभागीय एमएड प्रवेश प्रक्रिया पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक
बालोद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि नितक नीलध्वज साहू अपने पड़ोसी ओंकार प्रसाद साहू के साथ पैसा लेने आया हुआ था. जहां आरोपी और दीपक सहित उसके पड़ोसी तीनों ने साथ बैठकर शराब पी. जिसके बाद से आरोपी रिंकू चंद्राकर ने बहाना बनाते हुए ओंकार प्रसाद को शराब खरीदने शराब दुकान भेज दिया. ओंकार प्रसाद साहू जब शराब भट्टी पर शराब लेकर वापिस आ रहा था. उसने देखा कि आरोपी नील ध्वज साहू को धारदार हथियार से मार रहा था. वह खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर पड़ा जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई.
पढ़ें: नामांकन पत्र स्वीकार करने के अलावा निर्वाचन अधिकारी के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं: अमित जोगी
घटनास्थल पर बारीकी से जांच की गई और शराब दुकान के आसपास लोगों से पूछताछ कर मुखबीर के माध्यम से घटना की जानकारी जुटाई गई. आरोपी की सूचना बढभूम और चूल्हा पथरा के आसपास जंगलों में छिपे रहने की मिली थी. पुलिस ने वहां पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ किया. आरोपी ने हत्या करना कबूल कर लिया है.
हार्वेस्टर की किट के बिक्री से विवाद बढ़ा
मामला हार्वेस्टर की किट के बिक्री और उसके लेनदेन को लेकर शुरू हुआ था. दरअसल आरोपी भारत भूषण चंद्राकर ने अपना हार्वेस्टर नीलध्वज के माध्यम से एक कृषक को बेचा था. 2 लाख 90 हाजार रुपये में सौदा हुआ था. आरोपी को 2 लाख रुपये मिल चुके थे. मृतक को उसे 90 हजार रुपये देना था. लेकिन वह इस बात को लेकर पैसे नहीं दे रहा था, कि पहले उसे कमीशन के 15 हजार रुपये चाहिए. इसी को लेकर उन दोनों के बीच कहासुनी चल रही थी.