बालोद: लघु वनोपज संघ समिति मर्यादित का चुनाव आज बालोद वन परिक्षेत्र परिसर में आयोजित हुआ. बालोद तहसील के इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपना परचम लहराया है. यहां पर आम आदमी पार्टी का कहना है कि आगामी दिनों में लागू वनोपज संघ को लेकर हमारी तैयारी है.
यह भी पढ़ें: भारत जोड़ो की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में पदयात्रा की शुरुआत
जानें चुनाव प्रक्रिया: बता दें कि बालोद जिले में प्राथमिक लागू वनोपज समिति मर्यादित के कुल 17 समिति है, जिसमें से 16 समितियों का चुनाव संपन्न हो चुका है और यह बालोद क्षेत्र का महत्वपूर्ण चुनाव था, जिसमें आप ने बढ़त हासिल की है. आज संपन्न हुए लघु वनोपज के चुनाव में 11 सदस्यों के लिए 28 फार्म आए थे और पूरे चुनाव में आप के 6 सदस्य और अन्य दलों के 5 सदस्य निर्वाचित होकर आए हैं. आप की ओर से लोचन सिन्हा को अध्यक्ष बनाया गया है और भाई बाई को उपाध्यक्ष बनाया गया है.
जाने समिति के कार्य: प्राथमिक लघु वनोपज समिति में बहुमत हासिल कर आए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता दीपक आरदे ने बताया. उन्होंने कहा कि वनोपज समितियों का कार्य है कि वनांचल क्षेत्र में रहने वाले आदिवासी जिनका जीवन यापन प्राथमिक लघु वनोपज संग्रहण करके चलता है. उनके मूल्य संवर्धन उनके विकास के लिए कार्य करना है.