बालोदः कोरोना संक्रमण के आने से काफी कुछ बदल गया था, लेकिन अब सभी चीजें धीरे-धीरे सामान्य होने लगी है. महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 90 जोड़ों का विवाह संपन्न कराये जाने वाला है. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है.
11 मार्च गुरुवार को यह आयोजन बालोद शहर के सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर है. जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि संक्रमण काल के बाद यह पहला आयोजन है. इसलिए विशेष रूप से ध्यान देते हुए इसे संपन्न कराने की कोशिश की जा रही है.
कोरोना काल में रूकी थी शादियां
बीते वर्ष वैवाहिक कार्यक्रम का दौर शुरू ही हुआ था कि लॉकडाउन लगा दिया गया. इसके चलते ढेरों शादियां रूकी हुई थी. अब मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत विवाह कराया जा रहा है. जिसमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण काल में कई परिवार ऐसे हैं. जिनकी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हुई है. ऐसे में सरकार की इस योजना का लाभ सीधे ऐसे परिवारों को मिल रहा है.
कोंडागांव: बड़ेराजपुर में आयोजित सामूहिक विवाह में 253 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
90 जोड़ों का होगा विवाह
बालोद महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी हरि कीर्तन राठौर ने बताया कि, गुरुवार 11 मार्च को बालोद जिले में 90 जोड़ों का आदर्श विवाह कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि कन्या विवाह योजना के तहत 25 हजार रुपये के सहयोग का प्रावधान है. साथ ही उन्हें सामग्री और विवाह खर्च आदि प्रदान किए जाएंगे.