बालोद : जिला समेत पूरे छत्तीसगढ़ में आज से बोर्ड परीक्षा की (CGBSE Board Exam 2022) शुरुआत हो चुकी है. आज 12वीं बोर्ड परीक्षा का पहला पेपर था. जिले में 222 केंद्रों पर परीक्षा संपन्न हुई. लेकिन बच्चों के चेहरे पर मायूसी दिखी. बीते दो वर्षों से बोर्ड की परीक्षा ऑनलाइन हो रही थीं. इस बोर्ड की परीक्षा में बच्चे जब लिखने बैठे तो उन्हें कुछ समझ ही नहीं आ रहा था. हिंदी के पेपर को लेकर भी बच्चों ने मायूसी जाहिर की.
बच्चों ने जताई नाराजगी
परीक्षार्थियों ने प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि यहां कई विद्यालयों में पढ़ाई नहीं हुई है. हम सब आधी-अधूरी तैयारियों के साथ परीक्षा देने आए हैं. इस कारण हमें काफी परेशानी हुई. साल भर ऑनलाइन परीक्षा हुई. हमारे विद्यालय में तो 3 महीने ही कक्षाएं संचालित की गईं. वहीं कुछ छात्र-छात्राओं ने पेपर को सामान्य बताया तो कुछ ने काफी कठिन.
यह भी पढ़ें : बालोद में बोर्ड परीक्षा केंद्र बढ़े, स्थानीय प्राचार्य होंगे केंद्राध्यक्ष
सेंटर में ही परीक्षा दे रहे छात्र
इस बार छात्र होम सेंटर में ही एग्जाम दे रहे हैं. यानी जो छात्र जिस स्कूल में पढ़ रहा है, वही उनका एग्जाम सेंटर बनाया गया है. इसके अलावा स्कूल यूनिफार्म में परीक्षा देने की अनिवार्यता भी हटाई गई है.
जानिए समय सारणी
बालोद जिले के परीक्षा केंद्रों में सुबह 9 बजे रिपोर्टिंग टाइम है. इसी तरह 9:05 बजे उत्तर पुस्तिका का वितरण. 9:10 बजे अध्ययन के लिए प्रश्न-पत्र का वितरण. आंसर लिखने के लिए 9:15 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक का समय रखा गया है.