बलरामपुर: रामानुजगंज के युवक ने साहस का परिचय देते हुए नदी में फंसी झारखंड की एक महिला को बचाया है. महिला रात भर से नदी के बीचों-बीच रेत पर खड़ी थी. दोनों ओर गहरा पानी होने के कारण नदी पार नहीं कर पा रही थी.
मामला रामानुजगंज शहर का है यहां के कन्हर एनीकट के ऊपर से पानी जाने के कारण रामानुजगंज से झारखंड के गोदरमाना जाने के दौरान रविवार रात एक महिला का पैर फिसल गया और वह बहते हुए अंतरराज्यीय पुल के नीचे बीचों-बीच पहुंच गई थी. जिसके दोनों तरफ गहरा पानी था.
क्या है पूरी कहानी
बता दें, रविवार को रामानुजगंज के ग्राम गोदरमाना में साप्ताहिक बाजार लगता है. हजारों की संख्या में लोग एनीकट से ही आना-जाना करते हैं. रविवार देर शाम झारखंड के ग्राम बघवार की एक महिला रामानुजगंज में बाजार कर वापस एनीकट से झारखंड जा रही थी, लेकिन तेज रफ्तार पानी के कारण महिला अपने आप को संभाल नहीं सकी और उसका पैर फिसल गया. तेज बहाव के कारण वह पुल के नीचे चली गई. जहां रेत पर जाकर खड़ी होकर अपनी जान बचाई.
स्थिति ऐसी थी कि रेत के दोनों ओर गहरा पानी था, जिससे डर के मारे वह रेत पर रात भर खड़ी रही सुबह जब लोगों की उस पर निगाह पड़ी तो पार्षद अशोक जयसवाल, मनी पासवान, अनूप कश्यप सहित काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए जिसके बाद एक साहसी युवक सूरज पासवान ने उफनती नदी को पार कर महिला तक पहुंचा और रस्सी के सहारे रेस्क्यू कर महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लाया.