बलरामपुर : कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में लॉकडाउन लगाया गया है. प्रोटोकॉल के मुताबिक शादी में केवल 10 लोगों के शामिल होने की छूट दी गई है. प्रशासन के नियम का पालन करते हुए एक युवक ने अकेले ही ससुराल जाकर शादी रचा ली. शादी के बाद युवक दुल्हन को बाइक से लेकर घर पहुंचा.
लॉकडाउन का पालन करते हुए कुसमी विकासखंड की ग्राम पंचायत सबाग का रहने वाला मुकेश यादव, जशपुर जिले के चरभईया गांव शादी करने पहुंचा. बिना बैंड-बाजे के शादी कर युवक अपनी जीवनसाथी को बाइक पर लेकर घर लौट आया. युवक ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बस 4 लोग के बीच शादी करने पहुंचा था. सभी को बीमारी का डर है, कोई भी नहीं आना चाहता है. उसने कहा कि शासन के नियमों का पालन करते हुए शादी हुई है. मुकेश ने कहा कि अगर आगे ऐसे शादी नहीं करना चाहते हैं तो सभी को कोरोना के नियमों का पालन करना होगा.
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन ने बढ़ाई शादियों की तारीख
लॉकडाउन के बाद से ही किसी को भी ज्यादा संख्या में जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. सभी सार्वजनिक कार्यों पर रोक लगा दी गई है. इस स्थिति में शादी की डेट आने पर लोग 4 लोगों के बीच ही फेरे लेने को मजबूर हैं. रीति-रिवाज से साथ शादी के बाद दुल्हन की विदाई करा कर बाइक पर ही ला रहे हैं.
मई महीने में सबसे ज्यादा मुहूर्त
पंडितों के मुताबिक मई में सबसे ज्यादा मुहूर्त हैं. लेकिन कोरोना के बढ़ते केसों की वजह से शादियों का सीजन ठंडा पड़ गया है. जिला प्रशासन की ओर से शादियों में केवल 10 लोगों को शामिल करने की अनुमति दी गई है. लॉकडाउन की वजह से पूरा बाजार बंद है. ऐसे में लोगों ने अप्रैल और मई मध्य तक के होने वाले सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं.