बलरामपुर: जिले के खंडवाब्रदर की महिला सरपंच और एक लड़की के बीच जमकर मारपीट हो गई. मारपीट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सरपंच के साथ मौजूद युवती ने पीडीएस भवन और पंचायत भवन में घटिया सामग्री उपयोग किए जाने की शिकायत की थी.
पढ़ें- केशकाल गैंगरेप सुसाइड केस: कब्र खोदकर निकाला गया शव, SIT गठित, 3 आरोपियों से पूछताछ
युवती ने जिला स्तर पर जाकर ग्राम पंचायत के पीडीएस और पंचायत भवन में घटिया सामग्री इस्तेमाल किए जाने की शिकायत अधिकारियों से की थी.युवती की शिकायत पर जांच टीम गांव पहुंची थी. इस दौरान शिकायकर्ता और सरपंच के बीच विवाद होने लगा.
ग्रामीणों ने किया बीच बचाव
विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों हाथापाई पर उतर आईं. दोनों ने एक दूसरे पर जमकर लात-घूसे बरसाए, इस दौरान दोनों PDS भवन निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में जा गिरीं. ग्रामीणों ने बीच बचाव करते हुए जैसे तैसे दोनों को गड्ढे से बाहर निकाला.
दोनों के खिलाफ केस दर्ज
बाहर निकलने के बाद भी दोनों के बीच विवाद बहुत देर तक चलता रहा. बाद में थाने तक इस झगड़े की शिकायत पहुंच गई. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि ग्राम पंचायत खंडवाब्रदर पीडीएस राशन दुकान के संबंध में जिला मुख्यालय से अधिकारी आए हुए थे. गांव की सरपंच और शिकायतकर्ता दोनों वहां पर उपस्थित थे. दोनों के बीच में विवाद हुआ और मारपीट करने लगे और फिर ममाला थाना आया और दोनों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है.