बलरामपुर: देश में प्रतिदिन कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. राज्यों द्वारा नए-नए प्रतिबंध भी लगाए जा रहे हैं. इस बीच एक और डराने वाली खबर सामने आई है. कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को मद्देनजर रखते हुए संक्रमण से बचाव के लिए धारा 144 (1) लगाई गई है. कलेक्टर ने शनिवार को साप्ताहिक बंदी (Weekend Lockdown) का आदेश जारी किया है. हर शनिवार को बलरामपुर में संपूर्ण लॉकडाउन (Complete Lockdown) रहेगा. अंतरराज्यीय सीमा से जुड़े होने के कारण बलरामपुर में कोरोना संक्रमण फैलने का ज्यादा खतरा है.
आपातकालीन सेवाओं को रहेगी छूट
साप्ताहिक बंदी (Weekend Lockdown) के दौरान केवल अस्पताल, क्लिनिक एवं मेडिकल स्टोर संचालन की अनुमति प्रदान किया गया है. अन्य किसी भी तरह के दूकानों को खोलने अथवा सामान बिक्री की छूट नहीं दी गई है. कलेक्टर के द्वारा जारी किए गए आदेश का पालन नहीं करने पर अथवा उल्लंघन करने पर कार्रवाई होगी.
साप्ताहिक बाजार में उमड़ती है भीड़
शनिवार को साप्ताहिक बंदी का आदेश जारी किया गया है. वहीं साप्ताहिक बाजार के दौरान हजारों लोगों की भीड़ एकत्रित हो जाती है. झारखंड से बड़ी संख्या में बाजार करने के लिए लोग आते हैं. कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हो पाता है.