बलरामपुर: जिले में धान की खरीदी 1 दिसंबर से शुरू होने वाली है. उससे पहले यहां पर बिचौलिए सक्रिय हो गए हैं. अवैध धान की सेटिंग करने में लग गए हैं. अवैध धान राइस मिलों में भेजे जा रहे हैं, लेकिन प्रशासन की टीम बिचौलिए पर लगाम लगाने के लिए कमर कस ली है. इसी के तहत वाड्रफनगर में बड़ी कार्रवाई की गई है. SDM ने ट्रक से तकरीबन 600 बोरी धान जब्त किया है.
एसडीएम विशाल महाराणा ने बताया कि इलाके में बिचौलिए सक्रिय हो गए हैं. एक जगह से दूसरे जगह पर सप्लाई की जा रही है. ऐसे में राज्य शासन से आदेश मिलने के बाद बॉर्डर पर जिला प्रशासन की टीम मुस्तैद है. जिला प्रशासन की टीम इलाके में लगातार कार्रवाई कर रही है. हाल ही में ट्रक में लोड 600 बोरी धान की जब्ती की गई है. जब्त धान की कीमत लाखों रूपये बताई जा रही है.
पढ़ें: ओडिशा से आ रहा धान से भरा ट्रैक्टर जब्त, छत्तीसगढ़ में खापने की थी तैयारी
धान की तस्करी पर लगातार कार्रवाई
एसडीएम ने बताया कि धान लगातार उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों से लाया जा रहा है. यहां पर धान का रेट 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदी की जा रही है. इससे अब बिचौलिए छत्तीसगढ़ में धान को खपाने की फिराक में हैं. धान की तस्करी पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. साथ ही अभी आगे भी धान की छापामार कार्रवाई जारी रहेगी.
पढ़ें: धान के अवैध परिवाहन करते दो गिरफ्तार, 450 बोरी धान जब्त
वाड्रफनगर में गाड़ी और धान जब्त
वाड्रफनगर एसडीएम विशाल महाराणा ने बताया कि बिचौलिए अवैध धान को अंबिकापुर ले जा रहे थे, लेकिन जांच के दौरान उसके पास कोई भी दस्तावेज नहीं थे. ऐसे में वाड्रफनगर एसडीएम और खाद्य विभाग की टीम ने कार्रवाई की है. कागज पेश नहीं कर पाने पर गाड़ी और धान को जब्त कर लिया गया है.