बलरामपुर: रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह अलग अलग कारणों से हमेशा छत्तीसगढ़ की सियासत की चर्चाओं में बने रहते हैं. अब एक बार फिर से विधायक का एक वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विधायक बृहस्पति सिंह विजयनगर चौकी प्रभारी से फोन पर बातचीत कर रहे हैं. वह पीड़ित महिला के 50 हजार रुपए वापस लौटाने के लिए कह रहे हैं. जो महिला विधायक बृहस्पति सिंह के पास शिकायल लेकर आई थी, उसका पति दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद है. महिला ने शिकायत में बताया कि, "पति को बचाने के नाम पर बिचौलिए के जरिए 50 हजार रुपए रिश्वत लिए गए हैं."
विजयनगर चौकी प्रभारी पर 50 हजार घूस लेने का आरोप: पूरा मामला बलरामपुर जिले के विजयनगर पुलिस चौकी का है, जहां एक महिला का पति दुष्कर्म के मामले में आरोपी है. महिला ने विधायक बृहस्पति सिंह से मुलाकात कर शिकायत की. बिचौलिए के जरिए विजयनगर चौकी प्रभारी धिरेंद्र बंजारे पर 50 हजार रिश्वत लेने का आरोप लगाया. महिला के सामने ही विधायक ने चौकी प्रभारी धिरेन्द्र बंजारे को फोन करके 50 हजार रुपए वापस लौटाने को कहा.
यह भी पढ़ें- Brihaspati Singh controversies : बृहस्पति सिंह का विवादों से रहा है पुराना नाता
घूस पर चौकी प्रभारी ने भरी हामी: सोशल मीडिया पर यह वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विधायक के कहने पर चौकी प्रभारी महिला को उसके रुपए वापस लौटाने की बात पर हामी भर रहे हैं. विधायक ने कहा "आप लोग दरोगा, मुंशी जो लोग लिए होंगे, उसे छोड़िए. 50 हजार जो दलाल के माध्यम से लिया है, वो पैसा वापस करा दो. नहीं तो फिर मामला ऊपर अधिकारियों के पास जाएगा, आप लोगों को भी परेशानी होगी और हम सच बोलने में विवादित हो जाते हैं."
इसके पहले भी विधायक बृहस्पति सिंह ने बीते 4 अप्रैल को सहकारी बैंक के 2 कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया था. इसके खिलाफ सहकारी बैंक कर्मचारी समिति हड़ताल पर चली गई. सियासी ड्रामे के बाद विधायक ने अपनी गलती मानते हुए, बैंक कर्मियों से सुलह कर लिया.