बलरामपुर: जनपद पंचायत राजपुर के ग्राम पंचायत घोरघड़ी में ग्रामीणों ने सरपंच के पति पर दबंगई का आरोप लगाया है, ग्रामीण इसकी शिकायत करने तहसीलदार के पास पहुंचे थे. उन्होंने तहसीलदार के सामने अपनी शिकायक रखी है. अधिकारी के पास पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच पति ने मनमानी करते हुए राशन वितरण पर प्रतिबंध लगा दिया है.
परेशान ग्रामीणों ने बताया कि सेल्समेन पर गड़बड़ी का आरोप लगाते सरपंच पति ने राशन वितरण बंद करा दिया है. ग्रामीणों ने कहा कि गांव में राशन वितरण बहुत अच्छे तरीके से किया जा रहा था. सभी पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोगों को राशन का वितरण किया जा रहा था. लेकिन सरपंच पति इस राशन दुकान को खुद संचालित करना चाहता है. ऐसे में उनसे फिलहाल राशन वितरण को बंद करा दिया है. जिससे गांव के गरीब ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें: जशपुर: मनरेगा में फर्जी मस्टर रोल के जरिए फर्जीवाड़ा, ग्रामीणों ने की शिकायत
आवेदन लेकर तहसील कार्यालय पहुंचे
राशन नहीं मिलने से परेशान ग्रामीण सरपंच पति की मनमानी की शिकायत के लिए आवेदन लेकर बड़ी संख्या में तहसील कार्यालय पहुंचे थे. तहसील कार्यालय का घेराव कर ग्रामीणों ने अपना आवेदन तहसीलदार को सौंप दिया. सभी ने जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है. राशन वितरण शुरू कराने का अनुरोध किया है. इस मामले में तहसीलदार ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है.