बलरामपुर: छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग (Chhattisgarh State Election Commission) की ओर से जारी पंचायत उपचुनाव (Panchayat By Election) की समय अनुसूची के पालन में जिले के 41 पंच पद, 2 सरपंच पद तथा 02 जनपद सदस्य पद पर उपचुनाव की कार्यवाही पूर्ण की जाएगी. बलरामपुर में पंच, सरपंच एवं जनपद सदस्य के लिए नाम निर्देशन प्रपत्र (Nomination Form) भरने की अंतिम तिथि आज 03 जनवरी 2022 को दोपहर 3 बजे तक है.
नॉमिनेशन प्रपत्र भरने की अंतिम तिथि आज
वहीं पंचायत उप चुनाव (Panchayat by Election) के लिए पंच सरपंच, जनपद सदस्य के लिए रिक्त पदों के लिए नाम निर्देशन प्रपत्र (Nomination Form) भरने की आज अंतिम तिथि (Last date) है. दोपहर 3 बजे तक नॉमिनेशन का अंतिम समय है. 20 जनवरी को पंचायत उपचुनाव में पंच, सरपंच एवं जनपद सदस्य के रिक्त पदों के लिए लिए मतदान होगा.
ऑनलाइन नॉमिनेशन की दी गई है सुविधा
सरपंच और जनपद सदस्य पद के लिए ऑनलाइन नाम निर्देशन की व्यवस्था (Online Nomination Arrangement) के लिए पोर्टल उपलब्ध कराया गया है. जिसे छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट में जाकर अथवा सीधे अभ्यर्थी स्वयं ऑनलाइन नाम निर्देशन भर सकता है. ऑनलाइन नाम निर्देशन भरने के बाद प्रपत्र की हस्ताक्षर युक्त प्रति रिटर्निंग अधिकारी (Returning officer) के समक्ष प्रस्तुत करना होगा. नाम निर्देशन प्रपत्र की अंतिम तिथि आज 03 जनवरी 2022 को दोपहर 3 बजे तक है. बलरामपुर के उपरोक्त रिक्त पदों पर उप चुनाव के लिए मतदान 20 जनवरी 2022 को प्रातः 07 बजे से 03 बजे तक संबंधित मतदान केंद्र में होगा.