बलरामपुर: जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड अंतर्गत सिलाजु गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. गांव के पास डबरी में नहाने गई तीन बहने एक साथ डूब गई. तीनों बच्चियों की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. जानकारी के मुताबिक डबरी में एक बच्ची का पैर फिसल गया, जिसके बाद वो डूबने लगी, जिसे बचाने के लिए चार बहनों ने छलांग लगाई. जिससे तीन बच्चियों की मौत हो गई.
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिया भेज दिया है. रामचंद्रपुर के सिलाजु गांव के कलोरिया पारा में एक ही परिवार की पांच बच्चियां दोपहर में घर के करीब डबरी में नहाने के लिए गई हुई थी. बच्चियां डबरी के किनारे बैठकर नहा रही थी. इस दौरान इनमें से एक बच्ची का पैर फिसल गया , जिससे वह डूबने लगी. बहन को डूबता देख चार अन्य बहनों ने भी छलांग लगा दी, लेकिन वो भी ठीक से तैरना नहीं जानती थी इसलिए वो भी डूबने लगी.
तीन बच्चियों की मौत
बच्चियों की चीखपुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने डबरी में छलांग लगाकर डूब रही बच्चियों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. पानी से बाहर निकालने के बाद 13 साल की संगीता , 10 साल की निर्मला और 12 साल की पूजा की मौत हो चुकी थी. जबकि 10 साल की गुंजन और एक अन्य बच्ची को बचा लिया गया. मरने वालों में दो बच्चियां सगी बहने हैं जबकि एक उसी परिवार की है.
पढ़ें: पीट-पीटकर युवक की हत्या, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीओपी नितेश गौतम, थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और पंचनामा के बाद लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एक साथ तीन बच्चियों की मौत के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है. घटना के बाद बच्चियों के घर में मातम पसरा है.