बलरामपुर: राजपुर में कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम और नगर पंचायत की टीम ने लॉकडाउन का उल्लंघन(violation of lockdown in Balrampur) करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. तीन दुकानों को सील कर दिया गया है. कोरोना के संक्रमण को देखते हुए नवपदस्थ कलेक्टर इंद्रजीत चंद्रवाल ने रविवार को पूरे जिले में सम्पूर्ण लॉकडाउन के निर्देश दिए हैं. लेकिन राजपुर में लगातार नियमों की अवहेलना हो रही थी. रविवार को जांच पर निकले एसडीएम ने 3 दुकानों को 30 दिन के लिए सील कर दिया है.
SDM बालेश्वर राम ने दुकानदारों को कड़ी फटकार भी लगाई. उन्होंने एक कपड़ा दुकान, एक हार्डवेयर और एक किराना दुकान को सील करने का आदेश दिया. कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार जारी गाइडलाइन के तहत यह सभी दुकान है 30 दिनों के लिए सील की गई है.जिले को अनलॉक तो किया गया है लेकिन रविवार को टोटल लॉकडाउन के आदेश भी दिए गए है.
PROCESS OF UNLOCK: छत्तीसगढ़ में आज से खुलेंगे होटल-क्लब और BAR
लॉकडाउन के आदेश का पालन व्यापारी कर रहे हैं या नहीं, इसकी मॉनिटरिंग करने रविवार की दोपहर राजपुर एसडीएम बालेश्वर राम, नगर पंचायत सीएमओ पीतांबर धुर्वे के साथ राजपुर के मुख्य बाजार में निकले थे.
कलेक्टर हालातों के आधार पर ले सकते हैं लॉकडाउन का फैसला
छत्तीसगढ़ में कुछ जिलों को छोड़कर अन्य सभी जिलों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी के तहत राज्य सरकार ने कुछ छूट को लेकर निर्देश जारी किए हैं. जिन जिलों में पॉजेटिविटी रेट 5 प्रतिशत से कम है, वहां लॉकडाउन हटा लिया गया है. होटल, क्लब, बार को 10 बजे तक खोलने की छूट होगी. हालांकि जिला प्रशासन के आदेशों के आनुसार कुछ गतिविधियों पर पाबंदी रहेगी. सभी जिला कलेक्टर कोरोना के संक्रमण के हालातों के आधार पर निर्णय ले सकते हैं.