ETV Bharat / state

बलरामपुर में साल की लकड़ी के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार - chhattisgarh news

बलरामपुर में 106 पीस साल चिरान के साथ तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जब्त साल की कीमत लगभग 43 हजार रुपये बताई जा रही है.

arrested accused
गिरफ्तार आरोपी
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 4:51 PM IST

बलरामपुर: पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गहानाडांड इलाके से एक पिकअप को जब्त किया. इस पिकअप में कुल 106 पीस साल की लकड़ी भरी थी. जिसकी कीमत 43 हजार रुपये बताई जा रही है. पिकअप के साथ पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. जो तस्करी में शामिल थे.

Three accused arrested with pickup full of Sal Chiran
साल चिरान से भरी पिकअप के साथ आरोपी

झारखंड ले जा रहे थे साल चिरान

मामला पास्ता थाना क्षेत्र का है. थाना प्रभारी संपत पोटाई ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कुछ युवक पिकअप से गहानाडांड गांव से इमारती लकड़ी साल चौखट चिरान झारखंड की ओर ले जाने की तैयारी में है. सूचना के आधार पर पुलिस ने गहानाडांड से पास्ता की ओर आ रहे पिकअप की तालाशी ली. जिसमें से 106 नग साल चिरान था.

रायपुर: 2 करोड़ की बेशकीमती 'खैर' के साथ पकड़े गए लकड़ी तस्कर

पिकअप गाड़ी में सवार युवकों से जब दस्तावेज की मांग की गई तब वे दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए. जिसके बाद पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया. पुलिस ने इमारती चिरान चौखट की अनुमानित कीमत लगभग 43 हजार रुपये बताई है. तीनों युवकों को कोर्ट में पेश किया गया.

बलरामपुर: पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गहानाडांड इलाके से एक पिकअप को जब्त किया. इस पिकअप में कुल 106 पीस साल की लकड़ी भरी थी. जिसकी कीमत 43 हजार रुपये बताई जा रही है. पिकअप के साथ पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. जो तस्करी में शामिल थे.

Three accused arrested with pickup full of Sal Chiran
साल चिरान से भरी पिकअप के साथ आरोपी

झारखंड ले जा रहे थे साल चिरान

मामला पास्ता थाना क्षेत्र का है. थाना प्रभारी संपत पोटाई ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कुछ युवक पिकअप से गहानाडांड गांव से इमारती लकड़ी साल चौखट चिरान झारखंड की ओर ले जाने की तैयारी में है. सूचना के आधार पर पुलिस ने गहानाडांड से पास्ता की ओर आ रहे पिकअप की तालाशी ली. जिसमें से 106 नग साल चिरान था.

रायपुर: 2 करोड़ की बेशकीमती 'खैर' के साथ पकड़े गए लकड़ी तस्कर

पिकअप गाड़ी में सवार युवकों से जब दस्तावेज की मांग की गई तब वे दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए. जिसके बाद पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया. पुलिस ने इमारती चिरान चौखट की अनुमानित कीमत लगभग 43 हजार रुपये बताई है. तीनों युवकों को कोर्ट में पेश किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.