बलरामपुर: बलरामपुर में अपराधियों और चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. जिले के रामानुजगंज में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती (Theft incident increased in Balrampur ) जा रही है. यहां इस बार चोरों ने एक चार्टर्ड अकाउंटेंट को निशाना बनाया (Theft in House of Chartered accountant in Ramanujganj) है. रामानुजगंज निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट सौरभ जायसवाल के वार्ड 2 स्थित मकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया और घर में रखे हुए नगदी रूपए सहित चांदी के जेवरात और सिक्के चोरी करके फरार (Ramanujganj crime news) हो गए. प्रार्थी सौरभ जायसवाल की शिकायत पर रामानुजगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर ( balrampur crime news) लिया है.
पॉश कॉलोनी में चोरी से पुलिस पर उठे सवाल: सौरभ जायसवाल बलरामपुर के पॉश इलाके बजरंग विहार में रहते हैं. यहां चोरों ने घर के खाली होने का फायदा उठाया और चार्टर्ड एकाउंटेंट के घर में दावा बोलकर सभी नगदी पार कर लिए. चोरी की इस वारदात से इलाके में हड़कंप है.
घर में लगा था ताला, सीए गए थे अंबिकापुर: पीड़ित चार्टर्ड एकाउंटेंट सौरभ जायसवाल ने बताया कि "वह 2 जुलाई की सुबह अपने किसी काम से अंबिकापुर गए हुए थे. 3 जुलाई को जब वह वापस अपने घर लौटे तो देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. उन्होंने अंदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था. घर में लोहे का अलमारी और लकड़ी का अलमारी भी टूटा हुआ था. चोरों ने सूनेपन का फायदा उठाकर घर में चोरी की". घर के मालिक सौरभ जायसवाल ने आस पास मोहल्लेवासी से पता किया लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका
ये भी पढ़ें: Theft in Gramin Bank Balrampur : चोरी के आरोपी को हथकड़ी लगाकर शहर में निकाला गया जुलूस
जेवरात पर चोरों ने किया हाथ साफ: सौरभ जायसवाल ने रामानुजगंज थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई की उनके घर से 15 हजार रुपए नगदी और करीब 10 हजार रुपए कीमत के चांदी के जेवरात और सिक्के चोरी हुए हैं. पुलिस केस दर्ज मामले की जांच में जुट गई है.
चोरों के हौंसले बुलंद: बता दें कि रामानुजगंज क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ गई है. इस तरह चोरी की बढ़ती वारदात से पुलिस की पेट्रोलिंग पर सवाल खड़े हो रहे हैं. चोरी के इस केस में पुलिस आरोपियों को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है.