ETV Bharat / state

बलरामपुर: क्वॉरेंटाइन सेंटर में ड्यूटी के दौरान शिक्षक को आया हार्ट अटैक, मौके पर हुई मौत - Balrampur Quarantine Center

बलरामपुर के क्वॉरेंटाइन सेंटर में अंबिकापुर के रहने वाले शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. इसकी पुष्टि बलरामपुर जिला हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने की है.

teacher-dies-due-to-heart-attack
हार्ट अटैक से शिक्षक की मौत
author img

By

Published : May 20, 2020, 2:10 PM IST

बलरामपुर: जिला मुख्यालय से महज कुछ ही दूरी पर स्थित सेमली लेन्जुवा पारा के आंगनबाड़ी केंद्र को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. जहां अंबिकापुर के रहने वाले शिक्षक सिया राम भगत की ड्यूटी लगाई गई थी. ड्यूटी के दौरान शिक्षक अपने बाइक पर बैठकर मोबाइल से कुछ काम कर रहे थे, तभी अचानक उन्हें हार्ट अटैक आ गया, जिससे वे बाइक से नीचे गिर पड़े. शिक्षक तो गिरता देख लोगों ने तत्काल गांव वालों को इसकी सूचना दी. जब तक लोग पहुंचते या शिक्षक को हॉस्पिटल पहुंचाया जाता, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

बलरामपुर जिला हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने शिक्षक की मौत की पुष्टि की है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है. इस पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने मृतक शिक्षक के परिवार को 50 लाख की बीमा राशि देने और परिवार के लोगों को अनुकम्पा नियुक्ति दिए जाने की मांग की है.

क्वॉरेंटाइन सेंटर में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों के बीमा की मांग

बता दें कि पिछले दिनों ही कोरोना संक्रमण के नियंत्रण से जुड़ी व्यवस्था के लिए बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों के लिए 50 लाख रुपए के बीमा करने की मांग की गई थी. जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों के कई क्वॉरेंटाइन सेंटरों में सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. ड्यूटी लगाए जाने के बाद से ही वे लगातार कोरोना सुरक्षा बीमा की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें: शिक्षकों के लिए कोरोना सुरक्षा बीम मांग, SDM को CM के नाम ज्ञापन

टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ने दी जानकारी

टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अजय तिवारी ने बताया कि हर ब्लॉक मुख्यालयों के स्कूलों को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है, जहां दूसरे प्रदेशों के रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन से जिले में आने वाले वाले लोगों को रुकवाया जा रहा है. इन सेंटरों में शिक्षकों की तीन पालियों में दिनरात ड्यूटी लगाई जा रही है, लेकिन इनकी सुरक्षा को लेकर कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी नहीं किए गए हैं.

बलरामपुर: जिला मुख्यालय से महज कुछ ही दूरी पर स्थित सेमली लेन्जुवा पारा के आंगनबाड़ी केंद्र को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. जहां अंबिकापुर के रहने वाले शिक्षक सिया राम भगत की ड्यूटी लगाई गई थी. ड्यूटी के दौरान शिक्षक अपने बाइक पर बैठकर मोबाइल से कुछ काम कर रहे थे, तभी अचानक उन्हें हार्ट अटैक आ गया, जिससे वे बाइक से नीचे गिर पड़े. शिक्षक तो गिरता देख लोगों ने तत्काल गांव वालों को इसकी सूचना दी. जब तक लोग पहुंचते या शिक्षक को हॉस्पिटल पहुंचाया जाता, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

बलरामपुर जिला हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने शिक्षक की मौत की पुष्टि की है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है. इस पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने मृतक शिक्षक के परिवार को 50 लाख की बीमा राशि देने और परिवार के लोगों को अनुकम्पा नियुक्ति दिए जाने की मांग की है.

क्वॉरेंटाइन सेंटर में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों के बीमा की मांग

बता दें कि पिछले दिनों ही कोरोना संक्रमण के नियंत्रण से जुड़ी व्यवस्था के लिए बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों के लिए 50 लाख रुपए के बीमा करने की मांग की गई थी. जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों के कई क्वॉरेंटाइन सेंटरों में सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. ड्यूटी लगाए जाने के बाद से ही वे लगातार कोरोना सुरक्षा बीमा की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें: शिक्षकों के लिए कोरोना सुरक्षा बीम मांग, SDM को CM के नाम ज्ञापन

टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ने दी जानकारी

टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अजय तिवारी ने बताया कि हर ब्लॉक मुख्यालयों के स्कूलों को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है, जहां दूसरे प्रदेशों के रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन से जिले में आने वाले वाले लोगों को रुकवाया जा रहा है. इन सेंटरों में शिक्षकों की तीन पालियों में दिनरात ड्यूटी लगाई जा रही है, लेकिन इनकी सुरक्षा को लेकर कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी नहीं किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.