बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक के साथ ही सर्पदंश के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच रामानुजगंज क्षेत्र के ग्राम गाजर में बुधवार शाम एक 15 वर्षीय छात्रा को जहरीले सांप ने काट (girl Dies Due to Snakebite in Ramanujganj) लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. मोबाइल पर बात करने के दौरान जहरीले सांप ने छात्रा को काट लिया था, जिसके बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए नजदीकी रामचंद्रपुर अस्पताल ले जाया (student dies of snakebite in Balrampur) गया. बिगड़ते हालत को देख डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया. जिसके बाद रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाने के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया.
सर्पदंश से छात्रा की मौत: रामानुजगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत गाजर में बीते बुधवार की शाम करीब 5 बजे घर में फोन पर बात करने के दौरान छात्रा को अचानक जहरीले सांप ने काट लिया. जिसके बाद तत्काल परिजन उसे रामचंद्रपुर अस्पताल में लेकर गए. जहां से छात्रा को रेफर कर दिया. परिजन उसे रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आ रहे थे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही छात्रा ने दम तोड़ दिया. मृत छात्रा का नाम चांदनी यादव बताया जा रहा है.
फोन पर बात करने के दौरान काटा सांप ने: परिजनों के मुताबिक चांदनी यादव कक्षा दसवीं की छात्रा थी. कल शाम को अपने घर में मोबाइल पर बात कर रही थी. उसने दीवार पर अपने हाथ को रखा था, तभी अचानक हाथ में सांप ने काट लिया. वह दौड़ते हुए अपनी मां के पास गई और सांप काटने की जानकारी दी.
यह भी पढ़ें: सूरजपुर: झाड़ फूंक वाले बाबा पर निर्भर ग्रामीण, सर्पदंश से 3 साल में 150 के पार मौतें
रामानुजगंज सीएचसी में हर दिन आर रहे सर्पदंश के मामले: बता दें कि बारिश का मौसम शुरू होते ही रामानुजगंज के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ गई है. चिकित्सकों के मुताबिक प्रतिदिन सर्पदंश के 1-2 मामले आ रहे हैं. सर्पदंश के बढ़ते मामलों को देखते हुए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटी स्नैक वेनम इंजेक्शन स्टोर करके रखा गया है. सर्पदंश के दो मरीज फिलहाल रामानुजगंज सीएचसी में भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है. मृत छात्रा चांदनी यादव के शव रामानुजगंज सीएचसी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.