बलरामपुर: नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने राजपुर थाने का औचक निरीक्षण किया. एसपी के अचानक पहुंचने पर थाने में खलबली मच गई. एसपी ने थाना प्रभारी और एसडीओपी से घटना की जानकारी ली. छात्रा से दुष्कर्म के आठों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं.
मीडिया से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने कहा कि ये काफी गंभीर मामला है इसलिए आना पड़ा. एसपी ने ये भी कहा कि उन्हें पुलिस कार्रवाई में देरी की खबर मिली थी इसलिए वो मिलने पहुंचे थे. उन्होंने ये भी कहा कि दुष्कर्म के मामले रुक नहीं रहे हैं. पुलिस का काम है कि वो अपराधियों को पकड़े. जब तक ठोस कार्रवाई नहीं होगी, अपराधी नहीं सुधरेंगे.
8 आरोपियों में से 6 नाबालिग
छात्रा से दुष्कर्म करने वाले सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. पुलिस दो आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर चुकी थी. 6 नाबालिग आरोपी सोमवार को पुलिस के हत्थे चढ़े. 20 नवंबर को एक नाबालिग घर से निकल गई थी, जिसके बाद परिजन की रिपोर्ट पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की. नाबालिग जब पुलिस को मिली, तो उसने जो बताया वो हैरान कर देने वाला था. नाबालिग ने पुलिस को बयान दिया है कि पिछले 13 दिनों में 8 लड़कों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें: बलरामपुर फिर हुआ शर्मसार, नाबालिग से 13 दिनों में 8 लोगों ने किया रेप, 2 गिरफ्तार
लगातार सामने आ रहे हैं मामले
सरगुजा संभाग का बलरामपुर जिला महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं रह गया है. लगातार जिले में दुष्कर्म की शिकायतें सामने आ रही हैं. राजपुर थाने के बगाडी गांव में दुष्कर्म की वारदात ने पूरे जिले को शर्मसार कर दिया है.