ETV Bharat / state

बचपन में पढ़ने के लिए मारा, तो बेटे ने अब पीट-पीटकर पिता को घर से निकाला

बलरामपुर में एक बेटे ने अपने पिता को पीट-पीटकर (son beaten up his father) घर से सिर्फ इसलिए निकाल दिया, क्योंकि पिता अपने बेटे को बचपन में पढ़ाई के लिए पीटा करते थे. पिता ने पुलिस में इसकी शिकायत की है. मामले की जांच की जा रही है.

Son beat up father in Balrampur
बेटे ने की पिता से मारपीट
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 9:51 AM IST

बलरामपुर: जिले के कुसमी क्षेत्र से बड़ा ही अजीब मामला सामने आया है. यहां एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता को सिर्फ इसलिए घर से बाहर निकाल दिया, (son beaten up his father) क्योंकि वो बचपन में पढ़ने के लिए उसके साथ मारपीट करते थे. युवक इतने में ही नहीं रुका, उसके पिता ने जब छोटे बेटे के घर शरण ली, तो उसने वहां भी पिता की पिटाई कर उसे घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद पीड़ित पिता पुलिस के पास फरियाद लेकर पहुंचे. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. इस मामले में अब न्यायालय के फैसले का इंतजार है.

बिलासपुर के पीपर पारा गांव में बेटे ने रेता पिता का गला, मौत

बचपन में पढ़ाई के लिए मारने पर पिता से मारपीट

ग्राम रतासिली के महुआ पारा निवासी 45 वर्षीय अनिल टोप्पो को उसके बड़े बेटे आशीष ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. पुलिस के अनुसार आशीष अपने पिता पर इस बात का गुस्सा निकाल रहा था कि बचपन में पढ़ाई के लिए उसके पिता भी उसके साथ मारपीट करते थे. जिसके चलते अब वो भी उनके साथ वैसा ही सलूक करेगा.

100 रुपये के लिए पिता-पुत्र पर टांगी से हमला, दोनों की हालत गंभीर

छोटे भाई के घर भी पिता को लाठी-डंडे से पीटा

बड़े बेटे के घर से निकाल देने के बाद अनिल पिछले कुछ महीनों से छोटे बेटे के घर में रहकर अपना जीवनयापन कर रहे थे, लेकिन इस बीच आशीष किसी काम से छोटे भाई अतुल के घर आया था. जहां पिता को देखकर वह आक्रोशित हो गया और लाठी-डंडे से उनकी पिटाई कर दी. इस दौरान छोटे बेटे और घर के सदस्यों ने किसी तरह बीचबचाव कर मामला शांत कराया. इस घटना के बाद अनिल टोप्पो ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे आशीष के खिलाफ कानूनी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी बेटे की तलाश की जा रही है.

बलरामपुर: जिले के कुसमी क्षेत्र से बड़ा ही अजीब मामला सामने आया है. यहां एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता को सिर्फ इसलिए घर से बाहर निकाल दिया, (son beaten up his father) क्योंकि वो बचपन में पढ़ने के लिए उसके साथ मारपीट करते थे. युवक इतने में ही नहीं रुका, उसके पिता ने जब छोटे बेटे के घर शरण ली, तो उसने वहां भी पिता की पिटाई कर उसे घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद पीड़ित पिता पुलिस के पास फरियाद लेकर पहुंचे. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. इस मामले में अब न्यायालय के फैसले का इंतजार है.

बिलासपुर के पीपर पारा गांव में बेटे ने रेता पिता का गला, मौत

बचपन में पढ़ाई के लिए मारने पर पिता से मारपीट

ग्राम रतासिली के महुआ पारा निवासी 45 वर्षीय अनिल टोप्पो को उसके बड़े बेटे आशीष ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. पुलिस के अनुसार आशीष अपने पिता पर इस बात का गुस्सा निकाल रहा था कि बचपन में पढ़ाई के लिए उसके पिता भी उसके साथ मारपीट करते थे. जिसके चलते अब वो भी उनके साथ वैसा ही सलूक करेगा.

100 रुपये के लिए पिता-पुत्र पर टांगी से हमला, दोनों की हालत गंभीर

छोटे भाई के घर भी पिता को लाठी-डंडे से पीटा

बड़े बेटे के घर से निकाल देने के बाद अनिल पिछले कुछ महीनों से छोटे बेटे के घर में रहकर अपना जीवनयापन कर रहे थे, लेकिन इस बीच आशीष किसी काम से छोटे भाई अतुल के घर आया था. जहां पिता को देखकर वह आक्रोशित हो गया और लाठी-डंडे से उनकी पिटाई कर दी. इस दौरान छोटे बेटे और घर के सदस्यों ने किसी तरह बीचबचाव कर मामला शांत कराया. इस घटना के बाद अनिल टोप्पो ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे आशीष के खिलाफ कानूनी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी बेटे की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.