बलरामपुर: जिले के सेमरसोत अभ्यारण के अंतर्गत बुद्धूडीह गांव के पास जंगलों में वन्य जीव के शिकार का मामले सामने आया है. मामले में वन विभाग की टीम ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों से वन विभाग की टीम कड़ाई से पूछताछ कर रही है.
लॉकडाउन में जगंली सूअर का शिकार
वन विभाग की टीम को आरोपियों के पास से जंगली सूअर का कच्चा मांस और शिकार में उपयोग किए हथियार भी मिले हैं. सेमरसोत अभ्यारण के अधीक्षक वी.भी केरकेटा ने बताया कि एक तरफ जिले में लॉकडाउन लगाया गया है. इसी का फायदा उठाते हुए ग्रामीणों ने जंगली सूअर का शिकार किया. उन्होंने बताया कि जैसे ही उनकी टीम को सूचना मिली की कुछ शिकारी जंगल की ओर गए है. तुरंत रेंजर डी.पी सोनवानी के नेतृत्व में टीम जंगल की ओर रवाना हुआ और शिकारियों की तलाश शुरू की गई.
गरियाबंद में जंगली सुअर का शिकार करने खेत में बिछाया था करंट, युवक की गई जान
6 आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी
हालांकि वन विभाग को पहले दिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा. लेकिन फिर भी वन विभाग की टीम ने हार नहीं मानी और दूसरे दिन फिर से शिकारियों की तलाश में जंगलों के चप्पे-चप्पे में तलाश शुरू कर दी गई. जहां वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई. कार्रवाई में मौके से 6 आरोपियों को धर दबोचा गया. आरोपियों के पास से जंगली सूअर का मांस, शिकार में उपयोग किए गए भरमार बंदूक, भाला, टांगी, छर्रा बारूद बरामद किया है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि इस मामले में और भी लोग हैं. जिनकी खोज टीम कर रही है. जंगली सूअर के मांस को टीम ने नष्ट किया. आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.