बलरामपुर : छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. इस दौरान कलेक्टर रिमिजियुस एक्का और पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह ने लाइन में लगकर वोटिंग की.वोटिंग के बाद दोनों ही अधिकारियों ने सेल्फी भी ली. कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी मतदाताओं से वोट करने और लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील भी की.
बुजुर्ग ने भी किया मतदान : लोकतंत्र के महापर्व में बुजुर्ग मतदाता भी अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए उत्साहित हैं. मतदाता मतदान करने के लिए व्हील चेयर पर बैठकर मतदान केन्द्र पर पहुंच रहे हैं. रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत तामेश्वर नगर मतदान केन्द्र पर बुजुर्ग महिला गौरी सरदार व्हील चेयर पर बैठ कर मतदान करने पहुंची.
अब तक कितना मतदान : बलरामपुर जिले में दोपहर 1 बजे तक 44.75 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिले की रामानुजगंज विधानसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 44.8 प्रतिशत मतदान हुआ है जबकि सामरी विधानसभा सीट पर 44.7 प्रतिशत मतदान हुआ है.
958 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला : इस चरण में भाजपा, कांग्रेस, जेसीसीजे, आप, बसपा सहित 51 पार्टियों के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. सबसे ज्यादा 122 प्रत्याशी रायपुर में हैं. जबकि सबसे सबसे कम सिर्फ 4 प्रत्याशी डौंडीलोहारा विधानसभा सीट पर पर है. सबसे ज्यादा 7 महिला कैंडिडेट सूरजपुर जिले की प्रतापपुर विधानसभा में हैं.