बलरामपुर: राजपुर गांव के एक निजी स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया, जब भवन निर्माण कार्य के दौरान ऊपर से सैटरिंग प्लेट गिरकर क्लास रूम के खप्पर पर जा गिरी, जिसके बाद खपरैल क्लासरूम में पढ़ रहे बच्चों पर आ गिरा. घटना में 4 बच्चों को गंभीर चोट आई है.
जानकारी के मुताबिक घटना करीब दोपहर 2:00 बजे की बताई जा रही है, जिले में संचालित एक निजी स्कूल में भवन निर्माण का काम चल रहा है, इसी दौरान दोपहर 2 बजे जैसे ही बच्चे खाना खाकर क्लास में पढ़ाई के लिए अंदर जा रहे थे. उसी समय ऊपर चल रहे हैं भवन निर्माण कार्य के दौरान सेंटरिंग प्लेट क्लास रूम के ऊपर खपरैल और अल्बेस्टर वाली सीट छत पर जा गिरी.
छात्रों के ऊपर गिरी स्कूल की छत
सीट के गिरने से वहां मौजूद PP2 क्लास के शिवम यादव, आकांक्षा जयसवाल, अभिषेक गुप्ता और अनन्या को गंभीर चोट आई हैं. सभी बच्चे के सिर, हाथ और चेहरे में काफी गंभीर चोट आई हैं.
कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
सीट गिरने से कवडु के रहने वाले शिवम यादव के सिर और हाथ की उंगली में गंभीर चोटे आई है. घटना के बाद बच्चों को आनन-फानन में स्कूल के शिक्षकों ने राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इन बच्चों को अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है. इस घटना पर बलरामपुर कलेक्टर संजीव झा ने जांच के आदेश दिए हैं.