बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर विधानसभा में दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होना है. चुनाव से पहले ETV भारत की टीम हर विधानसभा क्षेत्र की जनता से बात कर स्थानीय मुद्दों और विधायकों और प्रत्याशियों का रिपोर्ट कार्ड ले रही है. इसी कड़ी में ETV भारत ने सामरी विधानसभा के लोगों से बात की और उनकी राय ली.
सामरी विधानसभा में चुनावी चौपाल: सामरी विधानसभा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित सीट है. पिछले दस सालों से इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. 5 साल से चिंतामणि महाराज यहां से विधायक हैं लेकिन इस चुनाव में कांग्रेस ने उनका टिकट काटकर युवा प्रत्याशी विजय पैकरा को टिकट दिया. जिससे नाराज होकर चिंतामणि बीजेपी में शामिल हो गए. ये तो हुई विधायकों और प्रत्याशियों की बात. अब यहां के मुद्दों पर आम जनता से बात करते हैं.
5 साल विधायक ने नहीं किया कुछ काम: सामरी विधानसभा के ओमप्रकाश कश्यप ने कांग्रेस के सिटिंग एमएलए से नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र से 5 साल विधायक तो रहे लेकिन काम कुछ नहीं किया. कश्यप ने बताया कि कांग्रेस ने उम्मीदवार बदलकर अच्छा काम किया.
पढ़े-लिखे शिक्षित बच्चों को नौकरी नहीं मिल रहा है. क्षेत्र में रोजगार बड़ी समस्या है- ओमप्रकाश कश्यप, स्थानीय मतदाता
मूलभूत सुविधाओं की समस्या: सामरी विधानसभा से मतदाता डेविड लकड़ा ने बताया कि सामरी में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी की समस्या मुख्य मुद्दा है. समर्थन मूल्य पर धान खरीदी और कर्ज माफी से काफी फायदा मिलेगा.
क्षेत्र में कई समस्याएं है जो किसी भी पार्टी ने दूर नहीं किया. हर ब्लॉक में कम से कम दो ITI होना चाहिए- सामरी के मतदाता
शिक्षित जनप्रतिनिधि चाहिए जो क्षेत्र का विकास करें: पहली बार मतदान करने वाली शंकरगढ़ शासकीय कॉलेज की छात्रा छाया यादव ने ETV भारत से बताया कि ऐसा जनप्रतिनिधि चाहिए जो शिक्षित हो क्षेत्र का विकास कर सके और स्थानीय समस्याओं को दूर कर सके. शंकरगढ़ शासकीय कॉलेज के छात्र प्रथम पैकरा ने कहा कि वह ऐसा प्रतिनिधि चाहते हैं जो शिक्षित हो. साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें.
सामरी विधानसभा में बीजेपी कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर: सामरी विधानसभा सीट से कांग्रेस ने अपने सीटिंग विधायक चिंतामणि महाराज का टिकट काटकर विजय पैकरा को टिकट दिया है. जबकि बीजेपी ने यहां से उद्देश्वरी पैकरा पर भरोसा जताया है. सामरी विधानसभा सीट पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना है. 17 नवंबर को दूसरे चरण में यहां चुनाव है. 3 दिसंबर को मतगणना होगी.