बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बलरामपुर जिले में भी कोरोना के मामले सामने आए हैं. जिले में कोरोना का संक्रमण काफी कम है. ऐसे में जिला प्रशासन काफी एहतियात बरत रहा है. ताकि प्रदेश में बढ़ते संक्रमण का प्रभाव जिले में न पड़े. प्रशासन लगातार इसके लिए अपनी ओर से प्रयास कर रहा है. इसी क्रम में प्रशासन की टीम ने वाड्रफनगर में सभी पत्रकारों कोरोना टेस्ट कराया है.
वाड्रफनगर में शिविर लगाकर सभी पत्रकारों का कोरोना टेस्ट किया गया है. स्वास्थ विभाग की टीम ने पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ सावधानी से सभी पत्रकारों का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया है. पत्रकारों ने कहा कि वे दिन-रात खबरों की दौड़ में इधर-उधर लगे रहते हैं. लगातार सार्वजनिक जगहों पर भी जाते हैं. ऐसे में एहतियात के तौर पर टेस्ट कराना बहुत जरूरी है. इसलिए उन्होंने अपना करोना टेस्ट कराया है. एहतियात के तौर पर प्रशासन ने टेस्ट की रिपोर्ट आने तक सभी पत्रकारों को संयम बरतने और लोगों से कम मिलने की सलाह भी दी है.
लगातार बढ़ता कोरोना संक्रमण
प्रदेश में कोरोना वायरस की कुल मरीजों की संख्या ने 20 हजार के आंकड़े को पार कर लिया है. 4 अगस्त तक 10 हजार कुल संक्रमित मरीजों की संख्या थी. लेकिन अब आंकड़ा 20 हजार 918 तक पहुंच गया है. लगातार कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो रही है. रविवार को कुल 7 लोगों की मौत हुई है. ऐसे में कुल मौत आंकड़ा 197 हो चुका है.